उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खुशखबरी: श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में मरीजों को मिलेगी MRI की सुविधा, स्वास्थ्य मंत्री ने किया उद्घाटन

स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में एमआरआई मशीन का उद्घाटन किया. इससे अब मरीजों को एमआरआई के लिए देहरादून और ऋषिकेश के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 3, 2023, 7:16 PM IST

श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में MRI मशीन का उद्घाटन.

श्रीनगरः गढ़वाल क्षेत्र के लोगों के लिए अच्छी खबर है. पौड़ी के श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में मरीजों को अब एमआरआई (मैग्नेटिक रेसोनेंस इमेजिंग) की सुविधा मिलनी शुरू हो गई है. लगभग 13 करोड़ की लागत से श्रीनगर मेडिकल कॉलेज श्रीकोट में एमआरआई मशीन लगाई गई. मशीन का उद्घाटन प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत और गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने संयुक्त रूप से किया. उद्घाटन समारोह में देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी, पौड़ी विधायक राजकुमार पौरी, केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत, रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी मौजूद रहे.

स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि गढ़वाल क्षेत्र के सबसे बड़े अस्पताल में लंबे समय से एमआरआई मशीन की कमी खल रही थी. लोगों को एमआरआई करवाने के लिए ऋषिकेश, देहरादून जाना पड़ता था. न्यूरो सर्जन के बाद भी अंदरूनी बीमारियों और अंदरूनी चोट का इलाज बिना टेस्ट के नहीं हो पाता था. लोगों को बहुत दिक्कत हो रही थी. मरीजों की समस्या को समझते हुए सरकार ने 13 करोड़ की लागत की मशीन अस्पताल को दी है. अब अस्पताल से मरीजों को रेफर करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. मरीजों का इलाज सही समय पर मिल सकेगा.
ये भी पढ़ेंःकेंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मिले सीएम धामी, पेयजल परियोजना के लिए मांगा बजट

गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने कहा कि रुद्रप्रयाग, चमोली और पौड़ी से मरीज श्रीनगर इलाज के लिए आते हैं. लेकिन बिना एमआरआई मशीन के उन्हें देहरादून, ऋषिकेश जाना पड़ता था. अब ये सुविधा मेडिकल कॉलेज में ही सस्ते दामो में मिल सकेगी. लोगों को इसका लाभ आसानी से मिल सकेगा. मेडिकल कॉलेज की रेडियोलॉजिस्ट ज्योति जोशी गैरोला ने बताया कि इस मशीन के जरिए हर तरह का एमआरआई किया जा सकेगा. अभी इस सुविधा के लिए जांच शुल्क तय नहीं हुआ है. लेकिन अनुमान के मुताबिक, शुल्क 2500 से 3500 के बीच रखा जाएगा. जबकि प्राइवेट अस्पताल में एमआरआई के लिए 8 से 10 हजार रुपए तक खर्च करने पड़ते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details