श्रीनगर: चारधाम यात्रा पर आने वाले यात्रियों और गढ़वाल क्षेत्र के पर्वतीय इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है. श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में कार्डियक यूनिट शुरू होने जा रही है. सूबे के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने यूनिट का उद्घाटन किया. इस दौरान मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य सीएम्एस रावत, बेस अस्पताल में एमएस प्रोफेसर रविन्द्र बिष्ट , मेडिसिन विभाग के एचओडी प्रोफेसर बुटोला भी मौजूद रहे. जल्द श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में संचालित होने वाली कार्डियक यूनिट को पीपीपी मोड़ पर संचालित किया जाएगा. इसको संचालित करने के लिए मेडिट्रीना ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल की मदद ली जा रही है.
राजकीय मेडिकल कॉलेज के बेस चिकित्सालय में अब कार्डियक यूनिट का विधिवत शुभारंभ हो गया है. यहां नियमित फैकल्टी आने तक पीपीपी मोड में कार्डियक यूनिट का संचालन होगा. रविवार को चिकित्सा शिक्षा एवं चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने बेस चिकित्सालय का निरीक्षण कर कार्डियक यूनिट का शुभारंभ किया. बेस अस्पताल में उक्त सेवा शुरु होने से चारधाम यात्रा पर आने वाले यात्रियों के साथ ही स्थानीय लोगों के लिए स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर सुविधा मिलेंगी. उन्होंने कहा छह माह में कैथ लैब भी बनकर तैयार हो जायेगी.