उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रीनगर में धन सिंह रावत ने किया कार्डियक यूनिट का शुभारंभ, 18 असिस्टेंट प्रोफेसर्स को बांटे नियुक्ति पत्र - Dhan Singh Rawat inaugurated cardiac unit

श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में कार्डियक यूनिट का शुभारंभ हो गया है. स्वास्थ्य मंत्री आज धन सिंह रावत ने इसकी शुरुआत की.श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में तैयार कार्डियक यूनिट पीपीपी मोड पर संचालित होगी. इसके लिए मेडिट्रीना ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल की मदद ली जा रही है.

Etv Bharat
श्रीनगर में धन सिंह रावत ने किया कार्डियक यूनिट का शुभारंभ

By

Published : Apr 23, 2023, 6:02 PM IST

Updated : Apr 23, 2023, 7:00 PM IST

श्रीनगर में धन सिंह रावत ने किया कार्डियक यूनिट का शुभारंभ

श्रीनगर: चारधाम यात्रा पर आने वाले यात्रियों और गढ़वाल क्षेत्र के पर्वतीय इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है. श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में कार्डियक यूनिट शुरू होने जा रही है. सूबे के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने यूनिट का उद्घाटन किया. इस दौरान मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य सीएम्एस रावत, बेस अस्पताल में एमएस प्रोफेसर रविन्द्र बिष्ट , मेडिसिन विभाग के एचओडी प्रोफेसर बुटोला भी मौजूद रहे. जल्द श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में संचालित होने वाली कार्डियक यूनिट को पीपीपी मोड़ पर संचालित किया जाएगा. इसको संचालित करने के लिए मेडिट्रीना ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल की मदद ली जा रही है.

राजकीय मेडिकल कॉलेज के बेस चिकित्सालय में अब कार्डियक यूनिट का विधिवत शुभारंभ हो गया है. यहां नियमित फैकल्टी आने तक पीपीपी मोड में कार्डियक यूनिट का संचालन होगा. रविवार को चिकित्सा शिक्षा एवं चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने बेस चिकित्सालय का निरीक्षण कर कार्डियक यूनिट का शुभारंभ किया. बेस अस्पताल में उक्त सेवा शुरु होने से चारधाम यात्रा पर आने वाले यात्रियों के साथ ही स्थानीय लोगों के लिए स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर सुविधा मिलेंगी. उन्होंने कहा छह माह में कैथ लैब भी बनकर तैयार हो जायेगी.

पढे़ं-बाबा केदार की पंचमुखी उत्सव डोली फाटा पहुंची, आज गौरीकुंड के लिए होगी रवाना, 25 को खुलेंगे कपाट

स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने मेडिकल कॉलेज में पहुंचते हुए सबसे पहले वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली की मूर्ति पर माल्यापर्ण कर उन्हें याद किया. जिसके बाद धन सिंह रावत ने मेडिकल कॉलेज में नियमित नियुक्त हुए 18 असिस्टेंट प्रोफेसरों को नियुक्ति पत्र बांटे. डॉक्टरों को नियुक्ति पत्र सौंपते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने डॉक्टरों से अपेक्षा करते हुए कहा कि मरीजों को बेहतर सेवाएं मिले, ताकि मेडिकल कॉलेज का नाम ऊंचा हो सके. उन्होंने कहा उत्तराखंड सरकार ने 171 फैकल्टी को असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में नियुक्ति दी है, जिसमें 18 फैकल्टी ने श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में तैनाती ली है. जल्द ही श्रीनगर, देहरादून, अल्मोड़ा और हल्द्वानी मेडिकल कॉलेजों में पर्याप्त मात्रा में फैकल्टी तैनात की जाएगी. इसके साथ ही जल्द ही रीडर और प्रोफेसर की विज्ञप्ति जारी होगी. जिससे उत्तराखंड के मेडिकल कॉलेजों में डॉक्टरों की कोई कमी नहीं रहेगी.

पढे़ं-उत्तराखंड: पिंडारी ग्लेशियर में फंसे सभी विदेशी ट्रेकर्स सकुशल कपकोट पहुंचे

Last Updated : Apr 23, 2023, 7:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details