उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ी जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को लगे पंख, मंत्री धन सिंह ने 138 एएनएम को बांटे नियुक्ति पत्र

स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने पौड़ी जिले को एएनएम की सौगात दी है. मंत्री ने 138 एएनएम को नियुक्ति पत्र वितरित किए. स्वास्थ्य मंत्री ने नव नियुक्त एएनएम से कहा कि अपने सेवाभाव से स्वास्थ्य विभाग का नाम रोशन करें.

Pauri Health Services
श्रीनगर समाचार

By

Published : Mar 25, 2023, 8:43 AM IST

श्रीनगर: उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम में पौड़ी जिले में नियुक्त 138 एएनएम को नियुक्ति पत्र सौंपे. स्वास्थ्य मंत्री के हाथों नियुक्ति पत्र मिलने पर एएनएम ने खुशी जाहिर करते हुए स्वास्थ्य मंत्री का आभार प्रकट किया. स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाली 60 से अधिक आशाओं को स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत द्वारा सम्मानित किया गया. स्वास्थ्य मंत्री ने घोषणा की कि 250 एएनएम के रिक्त चल रहे पदों को भी जल्द भरने का काम किया जायेगा.

मंत्री बोले- मेरिट के आधार पर दी नौकरी: मेडिकल कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड में लंबे समय से एएनएम की नियुक्ति नहीं हुई थी. उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री बनने के बाद वर्षवार एएनएम भर्ती प्रक्रिया शुरू की. इसका नतीजा है कि आज एएनएम को नियुक्ति मिल रही है. उन्होंने कहा कि मेरिट के आधार एवं च्वाइस के आधार पर नौकरी दी गई और पांच साल तक सभी को पहाड़ में नौकरी करनी होगी.
ये भी पढ़ें: सीएम धामी ने 824 एएनएम को सौंपे नियुक्ति पत्र, अगले महीने मिलेंगे 300 डॉक्टर

ANM को समझाई जिम्मेदारी: स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पौड़ी जिले में लिंगानुपात सही हो इसके लिए आशा और एएनएम की जिम्मेदारी बनती है. उन्होंने समस्त नवनियुक्त एएनएम के साथ ही आशाओं का आह्वान किया है कि स्वास्थ्य सेवाओं के दौरान व्यवहार को सही रखें. ताकि क्षेत्र में बेहतर व्यवहार एवं सेवाओं के बलबूते नाम रोशन हो सके. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश भर में अब 65 साल से अधिक उम्र वाले लोगों की देखभाल के लिए स्वास्थ्य विभाग काम करेगा. इसके लिए प्रत्येक गांव के बुजुर्गों की देखभाल की जिम्मेदारी भी स्वास्थ्य कर्मी लेंगे. धन सिंह रावत ने कहा कि मेडिकल कॉलेजों को भी गांव स्तर पर स्वास्थ्य सेवा देने के लिए जोड़ेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details