श्रीनगरःचिकित्सा शिक्षा एवं चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने नववर्ष के प्रथम माह में गढ़वाल क्षेत्र के लिए तीन करोड़ 55 लाख की लागत से तैयार पीकू वार्ड की सौगात देकर मेडिकल कॉलेज के नाम एक और चिकित्सा सेवा की शुरुआत की है. स्वास्थ्य मंत्री ने बेस चिकित्सालय में पीकू वार्ड (बाल सघन चिकित्सा इकाई) का लोकापर्ण किया. उक्त पीकू वार्ड बनने से गढ़वाल क्षेत्र के 1 माह से लेकर 18 साल के गंभीर रूप से बीमार बच्चों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिलेगी. जबकि 1 करोड़ 60 लाख सात हजार की लागत से मेडिकल कॉलेज व बेस चिकित्सालय में भवनों, हॉस्टलों के रंगरंगोन, ओपन जिम खोलने, सुरक्षा दीवार, रास्तों की मरम्मत कार्यो का शिलान्यास किया.
स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश में जल्द 250 से अधिक चिकित्सकों की नियुक्ति प्रदेश के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्र में की जाएगी. इसके लिए सरकार जल्द विज्ञापन जारी करने जा रही है. साथ में डॉक्टरों के प्रमोशन को लेकर भी सरकार जल्द कोई बड़ा फैसला ले सकती है. साथ ही प्रदेश में सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल्स में तैनात किए जाने वाले स्पेशलिस्ट डॉक्टरों के लिए सरकार नया कैडर बनाने पर विचार कर रही है. जिसमें डॉक्टरों की नियुक्ति के लिए 65 साल तक की बाध्यता रखी जायेगी. वेतनमान के स्लैब को भी अलग रखा जाएगा जिससे प्रदेश को अच्छे डॉक्टर मिल सके.
प्रदेश में 3000 नर्सों को नियुक्ति दी जा रही है. इसके साथ-साथ हरिद्धार और पिथौरागढ़ मेडिकल कॉलेज के लिए 2014 पद स्वीकृत कर दिए हैं. स्वास्थ्य विभाग में कुल 11 हजार लोगों को नौकरी में रखा जा रहा है.
ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड में सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, समूह ग के इन पदों पर करें आवेदन