उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ी के टीला गांव पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम, अज्ञात बीमारी से ग्रामीणों में दहशत - अज्ञात बीमारी से ग्रामीणों में दहशत

उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत के विधानसभा क्षेत्र के टीला गांव में वायरल बीमारी का कहर देखने को मिल रहा है. यहां कई ग्रामीण अज्ञात बीमारी के चपेट में आने से बिस्तर पकड़े हुए हैं तो कुछ अस्पतालों में भर्ती है. इसी कड़ी में स्वास्थ्य विभाग की टीम टीला गांव पहुंची. जहां उन्होंने लोगों का चेकअप किया. गांव में 100 से ज्यादा लोग वायरल बीमारी की चपेट में आए हुए हैं.

Pauri Viral Fever
वायरल बीमारी की चपेट में ग्रामीण

By

Published : Aug 31, 2022, 4:20 PM IST

Updated : Aug 31, 2022, 4:33 PM IST

पौड़ी:सूबेके स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत की विधानसभा क्षेत्र श्रीनगर के दूरस्थ क्षेत्र टीला गांव में ग्रामीण अज्ञात बीमारी की चपेट में हैं. बताया जा रहा है कि एक हफ्ते के भीतर ही गांव में 100 से ज्यादा लोग वायरल बीमारी की चपेट में आ गए हैं. जिसका संज्ञान स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने लिया है. अब उनके निर्देश के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची है. जो लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर रही है.

दरअसल, श्रीनगर विधानसभा के दूरस्थ क्षेत्र थलीसैंण ब्लॉक के टीला गांव (Tila Village Villagers Sick) में बीते एक हफ्ते से ग्रामीण अज्ञात बुखार की चपेट में आए हैं. टीला गांव निवासी ग्रामीण धूम सिंह ने बताया कि बीते एक हफ्ते से ग्रामीणों को बुखार, हाथ-पांव व सीने में दर्द जैसी शिकायतें सामने आ रही हैं. गांव में करीब 200 परिवार हैं. जिसमें से हर घर में एक या दो लोग गंभीर बुखार की शिकायत से पीड़ित हैं. इसमें बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं. यही शिकायत पास के गांव स्योली खंड में भी बताई जा रही है.

ये भी पढ़ेंःपौड़ी के इस गांव में अज्ञात बीमारी का खौफ, स्वास्थ्य मंत्री ने भेजा मेडिकल टीम

वहीं, टीला गांव में बुखार की शिकायत आने पर स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत (Health Minister Dhan Singh Rawat) ने गांव में स्वास्थ्य टीम भेजने के निर्देश सीएमओ को दे दिए थे. जिस पर बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची. पौड़ी के सीएमओ डॉक्टर प्रवीण कुमार (Pauri CMO Praveen Kumar) ने बताया कि टीला में ग्रामीणों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए दो डॉक्टर, लैब टेक्नीशियन समेत सात लोगों की एक टीम को भेजा है.

थलीसैंण ब्लॉक प्रभारी डॉक्टर अमित पाटिल (Thalisain Block Incharge Dr Amit Patil) ने बताया कि गांव में बुखार आदि की शिकायत (Villagers Suffered from Unknown Disease) पर टीम ने गांव में बीमारों का उपचार किया. सभी मरीजों की खून जांच की गई. उन्होंने बताया कि अभी तक मरीजों में वायरल बुखार के लक्षण दिखाई दिए हैं. सभी को दवा आदि वितरित की गई है.

Last Updated : Aug 31, 2022, 4:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details