पौड़ी:सूबेके स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत की विधानसभा क्षेत्र श्रीनगर के दूरस्थ क्षेत्र टीला गांव में ग्रामीण अज्ञात बीमारी की चपेट में हैं. बताया जा रहा है कि एक हफ्ते के भीतर ही गांव में 100 से ज्यादा लोग वायरल बीमारी की चपेट में आ गए हैं. जिसका संज्ञान स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने लिया है. अब उनके निर्देश के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची है. जो लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर रही है.
दरअसल, श्रीनगर विधानसभा के दूरस्थ क्षेत्र थलीसैंण ब्लॉक के टीला गांव (Tila Village Villagers Sick) में बीते एक हफ्ते से ग्रामीण अज्ञात बुखार की चपेट में आए हैं. टीला गांव निवासी ग्रामीण धूम सिंह ने बताया कि बीते एक हफ्ते से ग्रामीणों को बुखार, हाथ-पांव व सीने में दर्द जैसी शिकायतें सामने आ रही हैं. गांव में करीब 200 परिवार हैं. जिसमें से हर घर में एक या दो लोग गंभीर बुखार की शिकायत से पीड़ित हैं. इसमें बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं. यही शिकायत पास के गांव स्योली खंड में भी बताई जा रही है.