कोटद्वार: स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अल्ट्रासाउंड केंद्रों में छापेमारी की. अल्ट्रासाउंड केंद्रों के संचालकों में छापेमारी से हड़कंप मच गया. उपजिलाधिकारी, तहसीलदार और डिप्टी सीएमओ की टीम की मौजूदगी में अल्ट्रासाउंड केंद्रों में छापेमारी की गई.
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उप जिलाधिकारी और तहसीलदार के साथ कोटद्वार के कई अल्ट्रासाउंड केंद्रों में छापेमारी की. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इस दौरान 12 अल्ट्रासाउंड केंद्रों में छापेमारी की. छापेमारी की सूचना मिलते ही अल्ट्रासाउंड केंद्र संचालकों में हड़कंप मच गया. डिप्टी सीएमओ ने बताया कि छापेमारी की कार्रवाई देर रात तक जारी रही. किसी भी अल्ट्रासाउंड केंद्र में कमी पाई जाएगी तो उसके उस केंद्र को सीज किया जाएगा. अभी तक किसी भी अल्ट्रासाउंड केंद्र में कोई कमी नहीं पाई गई है.