उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना इफेक्ट: पौड़ी में स्वास्थ्य विभाग ने बनाया वॉर रूम, यहां मिलेगी सारी जानकारी - Nodal Officer Dr. Ramesh Kumar

कोरोना वायरस को लेकर लगातार मिल रही जानकारी और अफवाहों से बचने के लिए स्वास्थ विभाग पौड़ी की ओर से जनपद पौड़ी में एक वॉर रूम का निर्माण किया गया है. जिसमें कि जनपद के सभी विकास खंडों से लोग कोरोना वायरस से संबंधित सारी जानकारी ले पाएंगे.

Pauri garhwal
पौड़ी में स्वास्थ विभाग ने बनाया वॉर रुम

By

Published : Mar 25, 2020, 11:11 PM IST

पौड़ी:कोरोना वायरस को लेकर लगातार मिल रही जानकारी और अफवाहों से बचने के लिए स्वास्थ विभाग पौड़ी की ओर एक वॉर रूम का निर्माण किया गया है. जिसमें कि जनपद के सभी विकास खंडों से लोग कोरोना वायरस से संबंधित जानकारी ले पाएंगे. साथ ही कोरोना से संबंधित जानकारी पहुंचाने के लिए हेल्प डेस्क का भी निर्माण किया गया है. जिसमें 24 घंटे कोई न कोई व्यक्ति जानकारी देने के लिए मौजूद रहेगा.

पौड़ी में स्वास्थ विभाग ने बनाया वॉर रूम

वहीं, स्वास्थ्य विभाग की ओर से जानकारी दी गई है कि उनकी ओर से एक टीम का गठन किया गया है जो लगातार इस वॉर रूम में बैठे हैं और समय-समय पर लोगों को कोरोना वायरस से संबंधित जानकारियां दे रहे हैं. ताकि, इस महामारी के समय में सभी लोग जागरूक और सुरक्षित रह सकें.

पढ़े-कोरोना वायरसः ईटीवी भारत की पड़ताल, अनाज की नहीं कोई कमी

नोडल अधिकारी डॉ. रमेश कुमार ने बताया कि स्वास्थ विभाग की ओर से एक वॉर रूम का निर्माण किया गया है जो कि 24 घंटे आम लोगों की समस्याएं सुनने के लिए खुला रहेगा. साथ ही कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए लोगों में अभी भी भय का माहौल बना हुआ है, लेकिन हमारी सावधानी ही इससे हमारा बचाव है. ऐसे में लोगों से आग्रह किया जा रहा है कि अगर उन्हें कोरोना वायरस से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए हो तो वह स्वास्थ विभाग द्वारा दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर कभी भी संपर्क कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details