पौड़ी:इन दिनों महिलाओं के आहार में आयरन की कमी के चलते एनीमिया की शिकायत पाई जा रही है. जिससे महिलाओं के स्वास्थ्य पर खासा असर पड़ रहा है. इसके मद्देनजर बुधावार को बाल विकास और स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्त्री धन नाम से एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
एनीमिया ग्रसित महिलाओं को बांटी गई पौष्टिक आहार की किट. बता दें कि बाल विकास और स्वास्थ्य विभाग ने महिलाओं में एनीमिया की शिकायत के चलते इस दिवाली पौष्टिक आहार की किट वितरित की है. कार्यक्रम में दीपावली के त्योहार में सोना-चांदी की खरीदारी के साथ ही महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य के लिए आयरन की दवा खरीदने की भी हिदायत दी गई.
यह भी पढ़ें:स्लॉटर हाउस मामले में हाईकोर्ट का कड़ा रुख, दो सप्ताह में राज्य सरकार से मांगा जवाब
सभी महिलाओं के साथ-साथ गर्भवती महिलाओं को भी पौष्टिक आहार की किट वितरित की गई. विभाग की ओर से बताया गया कि एनीमिया की समस्या के चलते महिलाओं पर इसका बहुत असर होता है. खासकर वह महिलाएं जो गर्भवती हैं और इसका असर उनके बच्चों पर भी पड़ता है. वहीं बच्चा कमजोर और अन्य बीमारियों से ग्रसित रहता है. इसलिए सभी महिलाओं को जागरुक करते हुए एनीमिया की समस्या से निपटने के लिए उन्हें पौष्टिक आहार खाने को कहा गया.
यह भी पढ़ें:खनन माफिया के खिलाफ ग्रामीणों में आक्रोश, लगाया जान से मारने का आरोप
वहीं मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं में स्वास्थ्य को लेकर जागरुक करना है. इस दीपावली सोने की खरीदारी के साथ महिलाओं के लिए आयरन भी खरीदने को कहा गया. उन्होंने बताया कि जनपद में करीब 50 प्रतिशत से अधिक महिलाएं एनीमिया से ग्रसित हैं.