पौड़ी: स्वास्थ्य विभाग पौड़ी की ओर से आज पौड़ी शहर में अधिक आवाजाही वाले विभागों और संस्थानों में काम करने वाले कर्मचारियों की कोरोना सैंपलिंग की गई. स्वास्थ्य विभाग की ओर से बताया गया कि पौड़ी में कर्मचारियों की सैंपलिंग का मुख्य उद्देश्य ये है कि इन विभागों में विभिन्न स्थानों से लोग अपने काम से पहुंचते हैं. इसलिए एहतियात के तौर पर कोविड के सैंपल लिए जा रहे हैं, ताकि यदि किसी भी व्यक्ति में कोरोना के लक्षण पाए जाते हैं, तो समय रहते उस व्यक्ति का उपचार किया जा सके.
इस दौरान पालिका के अधिशासी अधिकारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से मांग की थी कि उनके कर्मचारी और पर्यावरणविद लगातार कोरोना की लड़ाई में आगे रहते हैं. एहतियात के तौर पर इन सभी लोगों की सैंपलिंग की जानी चाहिए, जिसके मद्देनजर आज सभी लोगों की स्वास्थ विभाग की ओर से सैंपलिंग की गई है