उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

स्पीकर ऋतु खंडूड़ी का बड़ा बयान, बोलीं- कोटद्वार का जिला होना जरूरी, KV को लेकर कही ये बात - कोटद्वार को जिला बनाने की कवायद

उत्तराखंड राज्य बनने के साथ ही प्रदेश में छोटी इकाइयों के गठन को लेकर मांग उठती रही है. सूबे में नए जिलों को लेकर चुनाव के वक्त तो खूब सियासी रोटियां सेंकी जाती है, लेकिन चुनाव खत्म होती ही यह मुद्दा भी गायब हो जाता है. अब विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने कोटद्वार को जिला बनाने की बात कहकर नए जिलों के गठन को हवा दे दी है.

Ritu Khanduri Bhushan
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी

By

Published : Apr 21, 2022, 11:29 AM IST

Updated : Apr 21, 2022, 5:20 PM IST

कोटद्वारःविधानसभा अध्यक्ष और कोटद्वार विधायक ऋतु खंडूड़ी ने एक बार फिर से कोटद्वार को जिला बनाने की बात कही है. जिससे नए जिलों के गठन की मांग को हवा मिल गई है. ऋतु खंडूड़ी ने कहा कि कोटद्वार जिला बनाने की कवायद शुरू हो गई है. कोटद्वार को जिला बनाना उनकी प्राथमिकता है. इसके लिए जितनी मेहनत लगेगी या फिर उन्हें कहीं भी जाना होगा, वो जाएंगी.

दरअसल, कोटद्वार को जिला बनाने की बात ऋतु खंडूड़ी (Ritu Khanduri Bhushan)ने स्वास्थ्य शिविर के उद्घाटन मौके पर कही. उन्होंने साफतौर पर कहा कि जल्द ही कोटद्वार नया जिला बनेगा. साथ ही कहा कि कोटद्वार को केंद्रीय विद्यालय भी जल्द मिलने जा रहा है. जिसका शिलान्यास केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र करेंगे. ऐसे में कोटद्वार में केंद्रीय विद्यालय (Kendriya Vidyalaya in Kotdwar) खुलने से लोगों को काफी फायदा मिलेगा.

कोटद्वार का जिला होना जरूरी.

ये भी पढ़ेंःपहले राजनीति और अब कोरोना काल का शिकार हुआ नए जिलों का सपना!

उत्तराखंड में चार नए जिले बनाने की घोषणाः गौर हो कि निशंक सरकार में 15 अगस्त 2011 को यमुनोत्री, रानीखेत, डीडीहाट और कोटद्वार को जिला बनाने की घोषणा (new districts in Uttarakhand) की गई थी. चुनावी साल में हुई इस घोषणा का शासनादेश भी जारी कर दिया गया था, लेकिन गजट नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ. नतीजा ये रहा कि जीओ जारी होने के 11 साल बाद भी चारों जिले अस्तित्व में नहीं आ पाए.

ये भी पढ़ेंःपुरोला को पृथक जिला बनाने की मांग तेज, ढोल-नगाड़ों के साथ सड़क पर उतरे लोग

कोटद्वार मॉडर्न मॉन्टेसरी स्कूल में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में लोग काफी कम संख्या में पहुंचे. बताया जा रहा है कि विभाग की तरफ से प्रचार प्रसार नहीं किया गया. जिसके चलते स्वास्थ्य मेले में लोग नहीं पहुंचे. दोपहर तक 350 लोगों ही पंजीकरण कराकर स्वास्थ्य सेवा का लाभ लिया. वहीं, कोटद्वार विधायक ऋतु खंडूड़ी ने हंस फाउंडेशन के सौजन्य से टीबी मरीजों को पोषक आहार किट भी वितरित किया.

उधर, लैंसडाउन विधानसभा के जयहरीखाल ब्लॉक परिसर (Health camp in Jaiharikhal) में आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. इस स्वास्थ्य शिविर में पहले दिन 400 से ज्यादा मरीजों का निःशुल्क इलाज किया गया. इस दौरान गंभीर मरीजों को हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया. इस शिविर में 6 अन्य विभागों के भी स्टॉल लगाए गए.

Last Updated : Apr 21, 2022, 5:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details