पौड़ीःजिला मुख्यालय स्थित होटल में रुके एक फेरीवाले की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. प्रथम दृष्टया हार्ट अटैक से मौत की संभावना जताई जा रही है. वहीं, पुलिस को शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है. साथ ही घटना की सूचना परिजनों को दे दी है.
पौड़ी थानाध्यक्ष विनोद गुसांई ने बताया कि बीती 20 फरवरी को यूपी के रामपुर से तीन फेरीवाले पौड़ी पहुंचे थे. वे यहां एक स्थानीय होटल में रुके थे. जहां बुधवार सुबह मौ. रिजवान ने साथी फेरीवाले से उसके सीने में दर्द की शिकायत बताई. जिस पर उसके साथी मेडिकल स्टोर से दवा लाए. दवा लेने के बाद रिजवान होटल की छत पर ही आराम करने लगा.
ये भी पढ़ेंःपैसों की लालची मां रोज नाबालिग बेटी के जिस्म का करती थी सौदा, 3 बार करा चुकी है शादी
उन्होंने बताया कि रिजवान ने जब कुछ घंटों तक हरकत नहीं की तो होटल मालिक ने मामले की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि रिजवान की मौत हो चुकी है. कोतवाल विनोद गुसाई ने बताया कि मौत के पीछे प्रथम दृष्टया हार्ट अटैक की संभावना जताई है.
उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पौड़ी भेज दिया है. मृतक का नाम मौ. रिजवान (38) पुत्र पुत्तन शाह था. वो ग्राम देवरानिया, थाना अजीमनगर, रामपुर यूपी का रहने वाला था. पुलिस ने घटना की सूचना रिजवान के परिजनों को दे दी है.