उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मेडिकल कॉलेज की छात्राओं से हरियाणा के तीर्थयात्रियों ने की छेड़छाड़ - हरियाणा के तीर्थयात्रियों ने की छेड़छाड़

श्रीनगर गढ़वाल शहर में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब मेडिकल कॉलेज की छात्राओं से हरियाणा के तीर्थयात्रियों ने छेड़छाड़ कर दी. इस मामले में एक वक्त मे मारपीट तक की नौबत आ गई.

मेडिकल कॉलेज की छात्राओं से हरियाणा के तीर्थयात्रियों ने की छेड़छाड़

By

Published : Nov 16, 2019, 6:24 PM IST

Updated : Nov 16, 2019, 6:40 PM IST

श्रीनगर गढ़वाल:मेडिकल कॉलेज में फेस्टिवल के बाद छात्रावास लौट रही छात्राओं पर हरियाणा के तीन तीर्थयात्रियों ने अश्लील टिप्पणी कर दी. जिसके बाद कुछ ही देर में मामला गरमा गया. सूचना मिलने पर कॉलेज के छात्र मौके पर जमा हो गए. वहीं, हंगामे और मारपीट की सूचना पर पुलिस टीम आरोपियों को थाने ले आई. तब जाकर कहीं ये मामला शांत हो पाया.

घटना श्रीनगर गढ़वाल स्थित मेडिकल कॉलेज की है. यहां कुछ छात्राओं के साथ अभद्रता का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि बदरीनाथ यात्रा पर श्रीनगर गढ़वाल पहुंचे हरियाणा के तीन लड़कों ने मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस प्रथम वर्ष की छात्राओं पर अश्लील टिप्पणी और छेड़खानी की.

मेडिकल कॉलेज की छात्राओं से हरियाणा के तीर्थयात्रियों ने की छेड़छाड़

पढ़ेंः देहरादून शराब कांड: जहरीली शराब से हुई चार लोगों की मौत, FSL ने बिसरा रिपोर्ट में किया खुलासा

घटना के वक्त सीनियर एमबीबीएस छात्रों से हरियाणा के युवकों ने हस्तक्षेप किया तो मामला और भी बिगड़ गया. देखते ही देखने दोनों पक्षों में मारपीट होने पर मौके पर पुलिस पहुंच गई और दोनों पक्षों को थाना श्रीनगर में ले आई. वहीं, देर रात तक कोतवाली में दोनों पक्षों के बीच ये हाई वोल्टेज ड्रामा चला. इस दौरान गुस्साए छात्र आरोपी तीनों युवकों को पीटने पर उतारू हो गए. जिसके बाद दोनों पक्षों की इस मामले में पुलिस को तहरीर दी गई. वहीं, पुलिस ने कॉलेज फैकल्टी के मौजूदगी में दोनों पक्षों के बीच बमुश्किल समझौता करा दिया.

Last Updated : Nov 16, 2019, 6:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details