उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ी के गुलदार प्रभावित गांव पहुंचे हरीश रावत, पीड़ितों से की मुलाकात - pauri guldar news

पाबौ ब्लॉक सपलोडी व भट्टी गांव में इन दिनों गुलदार की तहशत है. ग्रामीण अपने खेतों पर नहीं जा पा रहे हैं. पिछले दिनों गुलदार ने एक महिला को निवाला बनाया था. गुलदार की तहशत के बीच पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मृतक महिला के परिजनों से मुलाकात की है. साथ ही वन विभाग और राज्य सरकार से गुलदार को पकड़े जाने की मांग की है.

pauri
पौड़ी

By

Published : Jun 16, 2022, 3:53 PM IST

पौड़ी:पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पाबौ ब्लॉक के सपलोडी व भट्टी गांव पहुंचकर विगत दिनों गुलदार के हमले में मारी गयी महिला के परिजनों से मुलाकात की. हरीश रावत सबसे पहले सपलोड़ी गांव पहुंचे, जहां उन्होंने गुलदार के हमले में मारी गयी सुषमा देवी के परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी. इस मौके पर हरीश रावत ने कहा कि यह दुखद है कि पहाड़ी क्षेत्रों में गुलदार की दहशत लगातार बनी हुई है.

इस मौके पर हरीश रावत ने बताया कि उनको गामीणों ने बताया है कि सपलोड़ी और भट्टी गांव में अभी भी 3 से 4 गुलदारों की मौजूदगी है, जिसके कारण ग्रामीण खेतों में जाने से भी कतरा रहे हैं. रावत ने कहा कि वन विभाग को चाहिए भट्टी और सपलोड़ी गांव व आसपास के क्षेत्र में ग्रामीणों को जल्द से जल्द गुलदार की दहशत से निजात दिलाए.

पौड़ी के गुलदार प्रभावित गांव पहुंचे हरीश रावत

हरीश रावत ने मांग की है कि वन विभाग इन गांवों में पिंजरे लगाए और रात्रि गश्त भी जारी रखे. उन्होंने कहा कि गुलदार की दहशत को देखते हुए अतिरिक्त वन कर्मियों की क्षेत्र में तैनाती की जानी चाहिए. हरीश रावत ने कहा कि दोपहर के समय में गुलदार को देखा जाना वाकई में गंभीर संकेत है, जिससे ग्रामीण डरे हुए हैं.
पढ़ें- पौड़ीः भट्टीगांव में गुलदार ने बुजुर्ग महिला को बनाया निवाला, 14 दिन में दूसरी घटना

उन्होंने कहा कि अभी स्कूल बंद हैं और बच्चे भी घरों में ही हैं लेकिन जब स्कूल खुल जाएंगे तो बच्चे गुलदार की दहशत के बीच कैसे स्कूल जा पाएंगे ? ये एक बड़ा सवाल है. उन्होंने कहा कि सरकार और वन विभाग को मामले की गंभीरता को देखते हुए उचित कदम उठाने चाहिए. वरना ग्रामीण गुलदार की दहशत के बीच गांव छोड़ने के लिए मजबूर हो जाएंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details