उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शहीद मेजर विभूति की शहादत पर बोले हरीश रावत, हम हर तरीके से सरकार के साथ खड़े हैं - पुलवामा एनकाउंटर

हरीश रावत मंगलवार सुबह शहीद मेजर विभूति ढौंडियाल के यहां श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. इस लड़ाई में पूरा देश सरकार के साथ खड़ा हैं. आतंकवाद का जो ये क्रूरतम चेहरा है वह नष्ट होना चाहिए.

हरीश रावत

By

Published : Feb 19, 2019, 2:38 PM IST

देहरादून: गुरुवार के लेकर अबतक जम्मू-कश्मीर में 45 जवान शहीद हो चुके है. ऐसे में देश के अंदर पाकिस्तान के खिलाफ लोगों में गुस्सा देखने को मिल रहा है और आम आदमी से लेकर राजनेता तक आतंवादियों पर बड़ी कार्रवाई की मांग करे है. इस परिस्थितियों में आज सब एक साथ खड़े हुए नजर आ रहे है. उत्तराखंड के पूर्व सीएम और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने कहा कि वो सरकार के हर फैसले में उनके साथ खड़े है.

हरीश रावत

पढ़ें-आयुर्वेदिक डाक्टरों को नियमित करने का मामला, हाई कोर्ट ने राज्य सरकार से मांगा 4 हफ्ते में जवाब

हरीश रावत मंगलवार सुबह शहीद मेजर विभूति ढौंडियाल के यहां श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. इस लड़ाई में पूरा देश सरकार के साथ खड़ा हैं. आतंकवाद का जो ये क्रूरतम चेहरा है वह नष्ट होना चाहिए.

पढ़ें-बजट पढ़ते-पढ़ते बेहोश हुए वित्त मंत्री प्रकाश पंत, CM त्रिवेंद्र ने पूरा किया बजट भाषण

आतंकी हमलों में जिस तरह जवान शहीद हो रहे उससे लोग दुखी है और उनमें आक्रोश भी है. हम सबको एकजुट होकर आतंकवाद के खात्मे के लिए काम करना है. आतंकवाद को समर्थन देने वाला कोई देश और संगठन को अब सबक सिखाना है.

हरीश रावत ने आतंकवाद के हाथों देश में प्रधानमंत्री, सैंकड़ों राज नेता और अपने बहादुर सैनिक भी खोए है. हर पखवाड़े में उत्तराखंड का एक लाल देश के लिए शहीद हो रहा है. अब आतंकवाद का खात्मा होना चाहिए. आतंकवाद के खिलाफ पूरा देश एक जुट और सेना के साथ है. हरीश रावत ने कहा सरकार आतंवादियों के खिलाफ जो भी कदम उठाएंगा हम उनके साथ खड़े रहेंगे.


Conclusion:

ABOUT THE AUTHOR

...view details