देहरादून: गुरुवार के लेकर अबतक जम्मू-कश्मीर में 45 जवान शहीद हो चुके है. ऐसे में देश के अंदर पाकिस्तान के खिलाफ लोगों में गुस्सा देखने को मिल रहा है और आम आदमी से लेकर राजनेता तक आतंवादियों पर बड़ी कार्रवाई की मांग करे है. इस परिस्थितियों में आज सब एक साथ खड़े हुए नजर आ रहे है. उत्तराखंड के पूर्व सीएम और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने कहा कि वो सरकार के हर फैसले में उनके साथ खड़े है.
पढ़ें-आयुर्वेदिक डाक्टरों को नियमित करने का मामला, हाई कोर्ट ने राज्य सरकार से मांगा 4 हफ्ते में जवाब
हरीश रावत मंगलवार सुबह शहीद मेजर विभूति ढौंडियाल के यहां श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. इस लड़ाई में पूरा देश सरकार के साथ खड़ा हैं. आतंकवाद का जो ये क्रूरतम चेहरा है वह नष्ट होना चाहिए.