श्रीनगर:कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व में होने वाले बदलाव को लेकर उत्तराखंड की राजनीती में भी हलचल बनी हुई है. ऐसे में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत (Congress leader harish rawat) ने बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर राहुल गांधी कांग्रेस की कमान नहीं संभालेते हैं, तो राजनीति में उनके पैर रुक जाएंगे. वहीं, अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लेकर हरीश रावत ने बड़ा बयान दिया है.
बता दें कि पूरी तरह से अब राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष (Congress National President) बनने की संभावनाएं जताई जा रही है. ऐसे में अब कांग्रेस नेता हरीश रावत के भी अब सुर बदल गए हैं. हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस में राहुल गांधी स्वमान्य नेता हैं और उन्हें अध्यक्ष पद सभाल लेना चाहिए. अगर वह अपनी मर्जी से पार्टी अध्यक्ष नहीं बनना चाहते हैं, तो वह इस निर्णय का सम्मान करते हैं.