पौड़ी: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत (Former Chief Minister Harish Rawat) ने आज अंकिता भंडारी के परिजनों से मुलाकात (Harish Rawat met Ankita family) की. हरीश रावत अंकिता के गांव श्रीकोट पहुंचे. परिवार से मिलकर हरीश रावत ने उन्हें सांत्वना दी. साथ ही हरीश रावत ने कहा कि इस दुख की घड़ी में पूरा राज्य उनके साथ है. उन्होंने सरकार से भी इस मामले की निष्पक्ष जांच कर जल्द से जल्द आरोपियों को सजा दिलवाने की बात कही. इस दौरान हरीश रावत ने अंकिता के परिजनों व गांववालों से बात की. साथ ही एक मांग पत्र उत्तराखंड सरकार के नाम दिया. इस बारे में हरीश रावत ने मौके से ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बात की.
हरीश रावत से मुलाकात के दौरान अंकिता भंडारी की मां ने हत्यारोपियों के लिए फांसी की सजा की मांग की. उन्होंने कहा बेटी को खोने के बाद वे पूरी तरह टूट चुकी हैं. आरोपियों को जब तक मौत की सजा नहीं होती, तब तक उनकी बेटी की आत्मा को शांति नहीं मिलेगी. अंकिता की मां सोनी देवी ने कहा रसूखदार भाजपा नेता विनोद आर्य और उसके बेटे पुलकित आर्य को हर हाल में सजा मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि देवभूमि में इस प्रकार के अपराधियों को शह नहीं मिलनी चाहिए.
अंकिता भंडारी परिजनों से मिलने डोभ श्रीकोट पहुंचे हरीश रावत पढ़ें-मां बोली- मुझे सौंपे जाएं अंकिता भंडारी के हत्यारे, मैं करूंगी उनका संहार पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि इस दुख की घड़ी में पूरा राज्य उनके साथ है. इस मौके पर पूर्व सीएम हरीश रावत ने प्रदेश सरकार से आरोपियों को हर हाल में सजा दिलाये जाने की पैरवी की. पूर्व सीएम रावत ने डीएम पौड़ी से मोबाइल पर बात कर आंकिता के भाई अजय भंडारी को जिले में ही नौकरी दिलाने को लेकर बात की. साथ ही हरीश रावत ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का भरोसा भी दिलाया.
पढ़ें-Ankita murder case में बदले गये विवेचना अधिकारी, राजेंद्र खोलिया को मिली जिम्मेदारी
बीते दिन श्रीनगर के आईटीआई घाट पर उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी का अंतिम संस्कार (Ankita Bhandari cremation at ITI Ghat) कर दिया गया. भाई ने अंकिता की चिता को मुखाग्नि दी. इससे पहले अंकिता की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट को लेकर नाराज लोगों ने बदरीनाथ-ऋषिकेश हाईवे को जाम कर दिया था. बताया जा रहा है कि अंकिता का परिवार पोस्टमार्टम रिपोर्ट से संतुष्ट नहीं था और परिजनों ने अंतिम संस्कार से इनकार कर दिया था. वहीं सीएम पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) के आश्वासन के बाद अंकिता भंडारी (Ankita Bhandari) का परिवार उसका अंतिम संस्कार करने के लिए तैयार हुआ. सीएम ने आरोपियों पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है.