कोटद्वार: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत शनिवार को कोटद्वार पहुंचे. कोटद्वार पहुंचने पर कांग्रेस कमेटी व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. उसके बाद पूर्व मुख्य मुख्यमंत्री ने कोटड़ी ढांग दलित बस्ती में पदयात्रा की. हरीश रावत यहां दलित बस्ती में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जयंती कार्यक्रम में शामिल हुए. दोपहर में वाल्मीकि बस्ती कोटद्वार में चौपाल लगाई. उसके बाद सिंबलचौड़ और शिवराजपुर में प्रेरणा सामाजिक संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने शिरकत की.
कोटद्वार पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि पूरे प्रदेश भ्रमण के दो चरण पूरे हो गये हैं. चार चरण अभी और बाकी हैं. 2022 के लिए पूरे राज्य की जनता को परिवर्तन के लिए तैयार कर रहे हैं. ताकि 2022 में हम कांग्रेस की एक जनसेवक सरकार देने का काम कर सकें.
पढ़ें-1994 का मुजफ्फनगर कांड: दोषियों को 27 साल बाद भी नहीं मिल पाई सजा, जानिए पूरा घटनाक्रम