पौड़ीः उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में पौड़ी विधानसभा सीट से अखंड भारत विकास पार्टी के प्रत्याशी हरि कुमार शाह ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर जान से मारने का आरोप लगाया है. हरि कुमार शाह ने एसएसपी पौड़ी को नामजद शिकायती पत्र दिया है. साथ ही उन्होंने शिकायती पत्र में ये भी कहा है कि कांग्रेस के कार्यकर्ता उन्हें प्रचार करने से रोक रहे हैं.
शिकायती पत्र में उन्होंने कहा कि 3 फरवरी को सबदरखाल के समीप कुछ शरारती तत्वों ने उनके वाहन को रोककर उनके साथ गाली-गलौज की. साथ ही कहा कि चुनाव प्रचार करने तथा वोट मांगने के लिए इस क्षेत्र में न आने की धमकी दी.