उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ीः ABVP प्रत्याशी हरि कुमार शाह ने कांग्रेस पर लगाया उनकी हत्या करने का आरोप - Hari Kumar Shah accused Congress workers

पौड़ी विधानसभा सीट से अखंड भारत विकास पार्टी के प्रत्याशी हरि कुमार शाह ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर उनकी हत्या करने का आरोप लगाया है.

Hari Kumar Shah
हरि कुमार शाह

By

Published : Feb 7, 2022, 7:39 PM IST

पौड़ीः उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में पौड़ी विधानसभा सीट से अखंड भारत विकास पार्टी के प्रत्याशी हरि कुमार शाह ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर जान से मारने का आरोप लगाया है. हरि कुमार शाह ने एसएसपी पौड़ी को नामजद शिकायती पत्र दिया है. साथ ही उन्होंने शिकायती पत्र में ये भी कहा है कि कांग्रेस के कार्यकर्ता उन्हें प्रचार करने से रोक रहे हैं.

शिकायती पत्र में उन्होंने कहा कि 3 फरवरी को सबदरखाल के समीप कुछ शरारती तत्वों ने उनके वाहन को रोककर उनके साथ गाली-गलौज की. साथ ही कहा कि चुनाव प्रचार करने तथा वोट मांगने के लिए इस क्षेत्र में न आने की धमकी दी.

ये भी पढ़ेंः देहरादून में नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार, भेजा जेल

विधायक प्रत्याशी हरि कुमार शाह ने कहा कि 6 फरवरी को रात करीब सवा 9 बजे उन्हें मोबाइल पर कांग्रेस का प्रचार करने तथा अपना प्रचार बंद करने की भी धमकी दी. प्रत्याशी हरि कुमार शाह ने इसकी सूचना पौड़ी कोतवाल को भी दी है. उन्होंने एसएसपी पौड़ी से इस मामले में शीघ्र कार्रवाई की मांग उठाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details