पौड़ी:वन मंत्री हरक सिंह रावत ने जीबी पंत इंजीनियरिंग कॉलेज के एक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. इस दौरान उन्होंने इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के दो कार्यक्रमों का शुभारंभ किया. घुड़दौड़ी पहुंचे वन मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा अभाव में ही तरक्की का रास्ता बनता है. उन्होंने कहा कोरोना काल को भी हमें अवसर के रूप में देखना चाहिए. इसके अलावा राज्य में गुलदारों की गणना पर बोलते हुए उन्होने कहा कि फिलहाल राज्य में गुलदारों की गणना करना संभव नहीं है. उन्होंने कहा उत्तराखंड में बढ़ रहे गुलदारों की संख्या विभागों के साथ-साथ मंत्रालय के लिए भी चुनौती बनता जा रहा है. सरकार की ओर से गुलदार और मानव के आपसी संघर्ष की घटनाओं को रोकने के लिए कार्ययोजना तैयार की जा रही है.
इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के दो कार्यक्रमों का शुभारंभ करते हुए हरक सिंह रावत ने कहा कोरोना काल में तकनीक का सबसे अधिक उपयोग हुआ है. वैकल्पिक ऊर्जा के क्षेत्र में पवन ऊर्जा को लेकर उत्तराखंड में परिस्थितियां अनुकूल नहीं हैं, इसलिए सरकार सौर ऊर्जा के क्षेत्र में ध्यान केंद्रित कर रही है.
पढ़ें- रामनगर: क्यारी खाम में बसा है तितलियों का संसार, त्यार में पर्यटकों की धूम
ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन
इस दौरान कार्यक्रम समन्वयक डॉ. आशुतोष गुप्ता ने कहा कि समय की मांग के चलते आज सभी इंजीनियरों को नई नई तकनीकी के क्षेत्र में जागरूक रहना होगा. इसको देखते हुए एक सप्ताह के लिए ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन किया गया है. इस कार्यशाला की मदद से सभी इंजीनियरों को नई-नई खोज और तकनीकी के बारे में जानकारी मिल पाएगी.
ये भी पढ़ें:ऋषिकेश: इंडियाज बेस्ट डांसर में अमन की धमाकेदार परफॉर्मेंस, लोग कर रहे काफी पसंद
विभिन्न संस्थानों से 110 प्रतिभागी लेगें हिस्सा