कोटद्वारःवन मंत्री हरक सिंह रावत (Harak Singh Rawat) ने कालागढ़ टाइगर रिजर्व वन प्रभाग लैंसडाउन की वेबसाइट की लॉन्चिंग की. साथ ही पाखरो नेचर ट्रेल फॉर बर्ड वाचिंग का भी शुभारंभ किया. इसके अलावा पाखरो सफारी जोन, वतनबासा सफारी जोन, दुर्गादेवी सफारी जोन का भी वार्षिक उद्घाटन किया गया. वहीं, अब इन जोनों के खुल जाने से स्थानीय लोगों को भी रोजगार के अवसर मिलेंगे.
दरअसल, कॉर्बेट रिसेप्शन सेंटर कोटद्वार में वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने कालागढ़ टाइगर रिजर्व प्रभाग लैंसडाउन की वेबसाइट की लॉन्चिंग की. इस दौरान उन्होंने इसे कालागढ़ टाइगर डिवीजन के लिए बड़ी उपलब्धि बताया है. बीती 15 नवंबर को कॉर्बेट नेशनल पार्क (corbett national park)के गेट खोले जाने थे, लेकिन दो दिन बाद इन गेटों को खोला जा रहा है. आज पाखरो, वतनबासा, दुर्गादेवी और कोल्हू चौड़ सफारी जोन के गेटों को पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है.