कोटद्वार: कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने पनियाली गेस्ट हाउस में नगर निगम के अधिकारियों और सभी वॉर्डों के पार्षदों के साथ बैठक की. इस दौरान हरक सिंह रावत ने कोरोना वायरस महामारी के दौरान किए गए कार्यों पर पार्षदों को सम्मानित भी किया.
हरक सिंह रावत ने पार्षदों को किया सम्मानित पार्षदों को संबोधित करते हुए हरक सिंह रावत ने कहा कि इस संकट की घड़ी में हमें राजनीतिक विचारधारा से ऊपर उठकर कार्य करना होगा. तभी हम इस महामारी से जीत पाएंगे.
ये भी पढ़ें:दून के डॉक्टरों ने 'कॉकटेल' से बनाई 'संजीवनी', मरीजों को मिल रहा 'रिलीफ'
कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि कोटद्वार नगर निगम के सभी 40 पार्षदों ने इस महामारी के दौरान जिला प्रशासन और सरकार का सहयोग किया है. पार्षदों ने दलगत राजनीति से ऊपर उठकर जनता का साथ दिया है, जिसके परिणाम स्वरूप उन्हें सम्मानित किया जा रहा है. इसके साथ ही उत्कृष्ट कार्यों के लिए मेयर को भी सम्मानित करने के लिए आमंत्रित किया था. लेकिन वे कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हो सकीं.