कोटद्वार:दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना के तहत कोटद्वार तहसील सभागार में वन मंत्री हरक सिंह रावत ने 116 लोगों को 1 करोड़ 54 लाख रुपये के चेक वितरित किए. पौड़ी जिले में 1509 लोगों की ऋण उपलब्ध कराना है, जिसमें 19 करोड़ 454 लाख रुपये ऋण के रुप वितरित किये जाएंगे.
दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना के तहत लोगों को आत्मनिर्भर स्वाभलंबी बनाने के लिए दुग्ध पालन मत्स्य पालन कृषि क्षेत्र में ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा देने के लिए कोटद्वार तहसील सभागार में वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने 116 लोगों को चेक वितरित किए. वन मंत्री ने कहा कि यह बहुत महत्वपूर्ण योजना है, इसमें किसी भी लाभार्थी से किसी प्रकार का ब्याज नहीं लिया जाएगा. उन्होंने कहा त्रिवेंद्र सरकार की इस कोरोना काल में लोगों को आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनाने के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है.