श्रीनगर: पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत (Former cabinet minister Harak Singh Rawat) और उनकी पुत्रवधु अनुकृति गुसाईं ने अंकिता भंडारी के परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान हरक सिंह रावत ने अंकिता हत्याकांड (ankita bhandari murder case) मामले में यमकेश्वर विधायक रेनू बिष्ट और हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य के पिता विनोद आर्य पर निशाना साधा है. दोनों ने ही इन पर जांच प्रभावित करने का आरोप लगाया है.
पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा पुलकित आर्य के रिजॉर्ट तुड़वाने की बात यमकेश्वर विधायक ने खुद स्वीकार की थी. उन्होंने कहा था कि उनके निर्देश पर ही रिजॉर्ट तोड़ा गया. डीएम पौड़ी ने भी पहले ये बयान दिया कि उन्होंने रिजॉर्ट तोड़ने को कोई आदेश नहीं दिया. जिसके बाद सरकार के दबाब में डीएम अपने बयानों से पलट जाते हैं. हरक सिंह रावत ने कहा एसआईटी की जांच निष्पक्ष होगी, इस पर उन्हें संदेह है. हरक सिंह रावत ने हत्याकांड की जांच सीबीआई (Demand for CBI inquiry into Ankita murder case) से करवाने की मांग की है.
अंकिता भंडारी के परिजनों से मिले हरक सिंह रावत पढ़ें-मर्डर के बाद पुलकित ने अंकिता को बताया था खुद की बच्ची, मजदूर का खुलासा
हरक सिंह रावत ने कहा पुलकित की पिता जांच प्रभावित न करें, इसके लिए उन्हें भी रिमांड में लिया जाना चाहिए. हरक सिंह ने कहा वनंत्रा रिजॉर्ट अवैध था. इसके लिए सरकार को पहले ही इसकी पड़ताल करनी चाहिए थी. वहीं, अनुकृति गुसाईं (Anukriti Gusain on Ankita murder case) ने कहा मामले में निष्पक्ष सीबीआई जांच होनी चाहिए. जिससे उन वीआईपी का नाम भी उजागर हों, जिन्हें स्पेशल सर्विस देने के लिए अंकिता पर दबाब बनाया जा रहा था.
पढ़ें-वनंत्रा रिजॉर्ट में होता था नशे का धंधा! शराब पार्टी का वीडियो वायरल
क्या है अंकिता भंडारी मर्डर केस:बता दें कि पौड़ी जिले के नांदलस्यू पट्टी के श्रीकोट की रहने वाली अंकिता भंडारी (19) ऋषिकेश के बैराज चीला मार्ग पर गंगा भोगपुर में स्थित वनंत्रा रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट की नौकरी करती थी. अंकिता इस रिजॉर्ट में 28 अगस्त से नौकरी कर रही थी. वो बीती 18 सितंबर को रहस्यमय तरीके से लापता हो गई थी. जिसके बाद रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य ने राजस्व पुलिस चौकी में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई. 22 सितंबर तक अंकिता का कुछ पता नहीं चला. इसके बाद मामला लक्ष्मणझूला थाना पुलिस को ट्रांसफर कर दिया गया.