कोटद्वार:आजमनोनीत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दूसरी बार यूपी के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. आज शाम 4 बजे योगी मंत्रिमंडल का भव्य शपथ ग्रहण समारोह लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में आयोजित होना है.योगी आदित्यनाथ के दोबारा सीएम बनने पर उनके पैतृक गांव और परिवार में खुशी का माहौल है. योगी आदित्यनाथ का जन्म 1972 में उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले में हुआ था. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संन्यास से पहले का नाम अजय सिंह बिष्ट था. योगी आदित्यनाथ ने विद्यार्थी जीवन में कोटद्वार के पीताम्बर दत्त पीजी कॉलेज से शिक्षा ग्रहण की. इस दौरान भी वे कॉलेज की राजनीति में सक्रिय रहते थे. उनके शिक्षकों ने कुछ बातें ईटीवी भारत से शेयर की हैं.
योगी आदित्यनाथ के शिक्षक रहे डॉ. नंदकिशोर ढौड़ियाल ने बताया कि कॉलेज के दिनों में योगी आदित्यनाथ (अजय सिंह) पढ़ाई में मध्यम छात्र रहे हैं. लेकिन राजनीति में योगी की कॉलेज के दिनों से ही जिज्ञासा बढ़ने लगी थी. उन्होंने कोटद्वार पीजी कॉलेज से सचिव पद चुनाव लड़ा. लेकिन वह अपना पहला चुनाव हार गए, शायद उन्हें उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनना था.
वहीं कोटद्वार पीजी कॉलेज सेवानिवृत्त योगी के शिक्षक डॉ. बीबीएस रावत ने बताया कि उन्होंने योगी पर ज्यादा ध्यान तो नहीं दिया, लेकिन योगी का कोटद्वार कॉलेज में छात्र हितों की बात करने का अंदाज उन्हें आज भी याद है. उनका छात्र जीवन सदाचारी व्यवहार रहा. वहीं व्यवहार उन्हें कामयाबी तक लेकर गया है.