कोटद्वारःउत्तराखंड को यूं ही देवभूमि नहीं कहा जाता है. यहां कोने-कोने में देवी-देवताओं के मठ और मंदिर मौजूद हैं जो इस पावन धरा को अलग ही पहचान दिलाते हैं. ऐसा ही एक मंदिर गढ़वाल के द्वार कहे जाने वाले कोटद्वार शहर से 2 किलोमीटर दूरी पर स्थित है. यह मंदिर है, हनुमान जी का जो खोह नदी के तट पर स्थित है. इसे प्रसिद्ध सिद्धबली धाम (Sidhbali Dham kotdwar) के नाम से जाना जाता है. माना जाता है कि इस मंदिर में गुरु गोरखनाथ जी को हनुमान जी के साक्षात दर्शन हुए थे. स्थानीय लोग इसे भूमाल देवता के रूप में पूजते हैं.
वैसे तो देशभर में हनुमानजी के कई चमत्कारी मंदिर हैं जहां जाने पर भक्तों की मनोकामनाएं पूरी होती हैं, लेकिन उत्तराखंड के पौड़ी जिले में कोटद्वार नगर से करीब दो किमी दूर नजीबाबाद-बुआखाल राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 534 से सटे श्री सिद्धबली धाम (हनुमान मंदिर) का महत्व (sidhbali temple kotdwar history) काफी अधिक माना जाता है. यह मंदिर (Shri Siddhbali Dham Mandir Kotdwar) खोह नदी के किनारे पर करीब 40 मीटर ऊंचे टीले पर बना है. यहां प्रचलित मान्यताओं के अनुसार, जिनकी मनोकामना पूरी होती है, वे भक्त भंडारा करवाते हैं.
ये भी पढ़ेंःकोटद्वार: 3 दिसंबर से शुरू होगा सिद्धबली बाबा का वार्षिक अनुष्ठान, ये रहेगा कार्यक्रम
शादी के बाद आशीर्वाद लेकर नई जिंदगी की शुरुआत करते हैं कपलःसिद्धबली धाम में वैसे तो पूरे हफ्ते दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंचते हैं, लेकिन मंगलवार और रविवार को तो अन्य राज्यों के भी श्रद्धालुओं का यहां पर तांता लगा रहता है. मान्यता है कि जो भी भक्त यहां आता है, वो कभी खाली हाथ नहीं लौटता है. यही वजह है कि हर समय यहां भक्तों का जमावड़ा लगा रहता है. शादी विवाह और शुभ अवसर के बाद अक्सर लोग श्री सिद्धबली धाम में माथा टेक बजरंग बली का आशीर्वाद लेते हुए दिखाई देते हैं.
सिद्धबली मंदिर की मान्यताःऐसी मान्यता है कि कलियुग में शिव का अवतार माने जाने वाले गुरु गोरखनाथ (Guru Gorakhnath) को इसी स्थान पर सिद्धि प्राप्त हुई थी जिस कारण उन्हें सिद्धबाबा भी कहा जाता है. गोरखपुराण के अनुसार, गुरु गोरखनाथ के गुरु मछेंद्रनाथ पवन पुत्र बजरंग बली की आज्ञा से त्रिया राज्य की शासिका रानी मैनाकनी के साथ गृहस्थ जीवन का सुख भोग रहे थे. जब गुरु गोरखनाथ को इस बात का पता चला तो वे अपने गुरु को त्रिया राज्य के मुक्त कराने को चल पड़े.