उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पाबौ में काफल लेने गई महिला को गुलदार ने बनाया निवाला

पाबौ क्षेत्र में जंगल से काफल लेकर लौट रही दो महिलाओं पर गुलदार ने हमला कर दिया. इस घटना में एक महिला की मौत हो गई.

Woman dies in Guldar attack in Pauri
काफल लेने गई महिला को गुलदार ने बनाया निवाला

By

Published : May 15, 2022, 10:07 PM IST

पौड़ी:पाबौ थाना क्षेत्र के अंतर्गत जंगल में काफल लेने गयी एक महिला को गुलदार ने निवाला बना दिया. घटना शाम करीब 7 बजे की बताई जा रही है. घटना की जानकारी मृतक की सहेली ने परिजनो व पुलिस को दी.

पाबौ थाना क्षेत्र चोपड्यूं तहसील के अंतर्गत जंगल में काफल लेने गयी महिलाओं पर गुलदार ने हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि शाम के समय दो महिलाएं गांव के पास के जंगल में काफल तोड़ने गयी थी. पाबौ थाना प्रभारी दीपक सिंह पंवार ने बताया कि गुलदार के हमले में चपलोड़ी गांव निवासी सुषमा देवी (45) पत्नी हरि सिंह रावत की मौत हो गयी. उन्होंने बताया सुषमा के साथ एक और महिला गुड्डी देवी भी थी. गुड्डी देवी ने सारी घटना की जानकारी परिजनों व पुलिस को दी.
पढ़ें-चारधाम यात्रा में टूट रहा रिकॉर्ड, महज 12 दिनों में 4 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

उन्होंने बताया कि ये दोनों महिलाएं एक साथ गांव के पास के ही जंगल में काफल लेने गयी थी. देर शाम जब वह घर नहीं लौटी तो परिजनों को चिंता होनी शुरू ही गयी. इधर उधर ढूंढ़ने के बाद तभी गुड्डी देवी रोते बिलखते गांव पहुंची. उसने बताया कि वे दोनों काफल तोड़कर घर लौट रही थी. तभी घात लगाए गुलदार ने उन पर हमला कर दिया. हमले में गुड्डी देवी किसी तरह बच गयी, लेकिन सुषमा देवी को गुलदार ने अपना निवाला बना दिया.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details