उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिंजरे में कैद हुआ बीरौंखाल का आदमखोर गुलदार, युवक को बनाया था शिकार - वन विभाग के पिंजरे में कैद गुलदार

कोटद्वार के बीरौंखाल में युवक को मारने वाला गुलदार पिंजरे में कैद हो गया है. इस गुलदार ने 22 जून को युवक को शिकार बना दिया था.

guldar
आदमखोर गुलदार

By

Published : Jun 28, 2021, 7:18 PM IST

कोटद्वार:22 जून को बीरौंखाल ब्लॉक की ग्राम सभा भैंसवाड़ा में ग्रामीण को गुलदार ने निवाला बना दिया था. इस आदमखोर गुलदार को आज पिंजरे में कैद कर लिया गया है. गुलदार के पिंजरे में कैद होने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है.

22 जून को ग्राम भैंसवाड़ा निवासी 38 वर्षीय दिनेश चंद्र पुत्र मोहन लाल को उस वक्त गुलदार ने निवाला बनाया था, जब वह गांव से कुछ दूर खेतों में दिशा मैदान के लिए गया था.
गुलदार दिनेश को घसीटते हुए करीब 100 मीटर दूर झाड़ियों में ले गया था. करीब डेढ़ घंटे बाद गांव वालों को झाड़ियों में दिनेश का अधखाया शव मिला था.

ये भी पढ़ें: गुलदार के हमले से एक व्यक्ति की मौत, लोगों ने की आदमखोर घोषित करने की मांग

घटना के अगले दिन ही वन विभाग ने घटनास्थल के समीप पिंजरा लगा दिया था. 6 दिन के प्रयास के प्रयास के बाद आज वन विभाग को सफलता मिली. आदमखोर गुलदार पिंजरे में कैद हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details