उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ी शहर में छतों पर चहलकदमी करता दिखा गुलदार, अलर्ट जारी - Guldar was seen walking on roofs

उत्तराखंड में जंगली जानवरों के आतंक के लोग काफी परेशान (Leopard terror in Pauri) है. पौड़ी जिले में गुलदार को लेकर अलर्ट जारी किया (Administration issued alert due Leopard) गया है. रिहायशी इलाकों में गुलदार की दस्तक के कारण लोग घरों में कैद हो रखे (Leopard see in residential areas of Pauri) हैं. पौड़ी में गुलदार का घर की छत पर चहलकदमी करते हुए एक वीडियो सामने आया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 10, 2022, 12:07 PM IST

Updated : Sep 16, 2022, 4:52 PM IST

पौड़ी:गुलदार की दस्तक से एक बार फिर पौड़ी शहर में दहशत का माहौल (Leopard terror in Pauri) है. इस बार गुलदार का जो वीडियो सामने आया है, उसमें गुलदार घर की छत पर चहलकदमी हुआ दिख रहा है. गुलदार के घर में घुसने और फिर सीढ़ियों से छत पर जाने का पूरा वीडियो लोगों ने अपने मोबाइल में कैद (Leopard see in residential areas of Pauri) किया. ये वीडियो शुक्रवार रात का बताया जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक शहर के बीचों बीच लक्ष्मी नारायण मंदिर मोहल्ला है. यहां शुक्रवार रात को गुलदार चहलकदमी करता हुई दिखाई दिया. गनीमत रही कि जब गुलदार घर में घुसा तो सभी लोग कमरे में थे. गुलदार की दस्तक से पौड़ी शहर के लोग काफी डरे हुए (Administration issued alert due Leopard) हैं.
पढ़ें-देवार गांव में पिंजरे में कैद हुआ गुलदार, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस

गौरतलब है कि बीते बुधवार को भी शहर से सटे देवाल गांव में गुलदार वन विभाग के पिंजरे में कैद हुआ था. जबकि वन विभाग की ओर से कंडोलिया से लेकर खण्डियूंसैंण कस्बे तक रात्रि गश्त भी लगाई जा रही है. यहां तक कि जिलाधिकारी आवास में भी गुलदार की आमद के चलते वन विभाग ने दो दो पिंजरे भी लगाए हुए हैं. लक्ष्मीनारायण मोहल्ला निवासी ऋषि बहुगुणा जगदंबा प्रसाद बहुगुणा आदि लोगों का मानना है कि पहाड़ों के पहले कभी गुलदार घरों में नहीं घुसते थे, लेकिन अब तो वे गाड़ियों के पीछे भी भाग रहे हैं.

Last Updated : Sep 16, 2022, 4:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details