उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रीनगर: गुलदार की दस्तक से खौफजदा लोग, 'तीसरी आंख' में हुआ कैद

शहर के डांग, ऐठाणा ,लोअर भक्तियाना, कोठर धारा में गुलदार आये दिन देखा जा रहा है.आये दिन आबादी वाले इलाकों में गुलदार के देखे जाने से लोग डर के साये में जीने को मजबूर हैं.

guldar-terror-in-srinagar
श्रीनगर के कई इलाकों में गुलदार की दहशत

By

Published : Dec 22, 2019, 11:19 PM IST

श्रीनगर: इन दिनों श्रीनगर में गुलदार की दहशत बनी हुई है. देर रात गुलदार को शहर की आबादी वाले इलाकों में आसानी से देखा जा सकता है. शहर के डांग, ऐठाणा ,लोअर भक्तियाना, कोठर धारा में गुलदार आये दिन देखा जा रहा है. बीती देर रात एसएसबी के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में गुलदार की चहलकदमी करते हुए कैद हुआ है.

पढ़ें-CAA का एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने किया विरोध, कहा- सभी को सरकार तक बात पहुंचाने का है अधिकार

बताया जा रहा कि बीती रात गुलदार ने ड्यूटी से वापस लौट रहे जवान पर हमला बोला. जवान किसी तरह से अपनी जान बचाकर मौके से भागने में सफल रहा. इससे पहले भी गुलदार ने घास लेने गई एक महिला को अपना शिकार बनाया था. आये दिन आबादी वाले इलाकों में गुलदार के देखे जाने से लोग डर के साये में जीने को मजबूर हैं.

पढ़ें-पहाड़ की बेटी प्रिया बलूड़ी ने किया कमाल, नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई

श्रीनगर शहर का डांग, एजेंसी मोहल्ला, कोठड़, बजीरों का बाग आवासी बस्ती में शाम ढलते ही लोग घरों में कैद होने को मजबूर हैं. क्षेत्र की जनता ने वन विभाग व प्रशासन से इलाके में पिंजरा लगाने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details