श्रीनगर:आतंक का पर्याय बन चुके गुलदार को आखिरकार आज सुबह 7 बजे शिकारी जॉय हुकिल ने मार गिराया है. आदमखोर गुलदार ने पूरे क्षेत्र आतंक का पर्याय बना हुआ था. 8 साल के नर गुलदार ने अब तक तीन लोगों को अपना निवाला बना चुका था. वहीं आदमखोर गुलदार के मारे जाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली.
गौर हो कि 9 जनवरी के दोपहर को धारी गांव की कल्पेस्वरी देवी (54) को गुलदार ने अपना निवाला बनाया था. महिला घास काटने जंगल गयी हुई थी. जब महिला काफी देर तक घर नहीं लौटी तो गांव के लोगों ने महिला की खोजबीन करते हुए जंगल का रुख किया. जहां महिला का क्षत विक्षत शव बरामद हुआ.