कोटद्वारःलैंसडाउन वन प्रभाग के कोटद्वार रेंज से लगे रिहायशी इलाके शिवपुर में गुलदार की धमक (Guldar terror in Shivpur village) दिखाई दी है. पीजी कॉलेज कोटद्वार के समीप शनिवार रात 8 बजे गुलदार दिखाई दिया है. इससे पहले तीन दिन पहले भी कॉलेज के पास गुलदार का आतंक देखा गया था. शिवपुर गांव के लोगों ने लैंसडाउन वन प्रभाग क्षेत्राधिकारी दिनकर तिवारी को गुलदार से निजात दिलाने की मांग की है.
कोटद्वारः शिवपुर गांव में आवारा कुत्तों पर झपटा गुलदार, ग्रामीणों ने वन विभाग से लगाई निजात दिलाने की गुहार
कोटद्वार के शिवपुर गांव में आवारा कुत्तों पर गुलदार ने हमला कर दिया. इस दौरान कुत्तों तो भाग निकले लेकिन गुलदार की धमक से स्थानीय लोग दहशत में आ गए हैं. लोगों ने लैंसडाउन वन प्रभाग क्षेत्राधिकारी दिनकर तिवारी को गुलदार से निजात दिलाने की मांग की है.
जानकारी के मुताबिक, शनिवार रात गुलदार ने शिवपुर में आवारा कुत्तों को अपना निवाला बनाने की कोशिश की. इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. क्षेत्र में लगातार गुलदार की सक्रियता से लोग दहशत में हैं. शिवपुर निवासी गुणानंद जखमोला ने बताया कि गुलदार श्याम ढलते ही गांव के आस पास गुलदार दिखाई देने लगता है. शिवपुर क्षेत्र में गुलदार की सक्रियता से मवेशियों के साथ मानव खतरा बना हुआ है.
लैंसडाउन वन प्रभाग के क्षेत्राधिकारी दिनकर ने बताया कि शिवपुर गांव गुलदार सक्रिय बना हुआ है, जिसकी वजह प्रभाग में लेंटाना झाड़ियों का उगना है. लेंटाना झाड़ियों के उन्मूलन के लिए विभाग ने उच्च अधिकारियों को पत्र द्वारा अवगत करावा दिया गया है. लेंटाना उन्मूलन के लिए धन मिलने पर झाड़ियों को हटाया जाएगा. वहीं, वन प्रभाग गुलदार की सक्रियता को कम करने के अन्य योजना भी बना रहा है. उन्होंने लोगों से कहा कि वन प्रभाग के अधिकारियों को तत्काल गुलदार की सूचना दें, ताकि वन विभाग का गश्ती दल मौके पर पहुंच सकें.