पौड़ी: जनपद में गुलदार के हमले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. शनिवार रात धुमाकोट में गुलदार एक बुजुर्ग को अपना निवाला बनाया.बुजुर्ग घर में अकेला रहता था. शनिवार को लकड़ी लेने बुजुर्ग घर के पास गया था. जहां गुलदार ने उस पर हमला कर दिया. शव से दुर्गंध आने के बाद ही लोगों को घटना का पता चला.
गढ़वाल वन प्रभाग की दीवा रेंज के अंतर्गत भैड़गांव में एक 75 वर्षीय बुजुर्ग को गुलदार ने अपना निवाला बनाया. थाना प्रभारी धुमाकोट दीपक तिवारी ने बताया ग्रामीणों ने रविवार को घटना की सूचना दी. जिसके बाद पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. गुलदार बुजुर्ग के शव को घर से करीब 100 मीटर दूर ले गया था. शव से दुर्गंध आने पर ग्रामीणों को घटना का पता चला.
पढ़ें-टिहरी के नागदेवता मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा, सीएम धामी ने की प्रदेश की खुशहाली की कामना
थाना प्रभारी ने बताया बुजुर्ग की पहचान भैड़गांव निवासी रणबीर सिंह नेगी के रूप में हुई है. बुजुर्ग शिक्षा विभाग से रिटायर्ड कर्मचारी हैं. वे गांव में अकेले ही रहते थे. उनके परिजन देहरादून रहते हैं. परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है. डीएफओ गढ़वाल स्वप्निल अनिरूद्ध ने बताया क्षेत्र में वन विभाग की टीमों को तैनात कर दिया गया है. जरूरत पड़ेगी तो क्षेत्र में पिंजरे भी लगाये जाएंगे.
पढ़ें-कई महिलाओं और पूर्व सैनिकों ने थामा कांग्रेस का दामन, करन माहरा ने दिलाई सदस्यता
4 दिनों में दूसरी घटना:गढवाल वन प्रभाग के अंतर्गत 4 दिनों में गुलदार के हमले की यह दूसरी घटना है. इससे पहले गुरूवार को गुलदार ने कार्बेट नेशनल पार्क से सटे रिखणीखाल क्षेत्र के सटे डल्ला गांव में एक व्यक्ति को अपना निवाला बनाया था. इस बार गुलदार ने यह हमला करीब 30 किलोमीटर दूर किया है. इस घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत है.
ग्रामीणों सीएम धामी को भेजा 4 सूत्रीय मांग पत्र ग्रामीणों सीएम धामी को भेजा 4 सूत्रीय मांग पत्र: रिखणीखाल ब्लॉक के तहत आने वाले कार्बेट पार्क से सटे गांवों में बाघ के आतंक से निजात दिलाने की मांग को लेकर रविवार को ग्रामीणों ने वन विभाग के कार्यालय में जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान ग्रामीणों ने सीएम को ज्ञापन भेजकर कार्बेट पार्क के निकटवर्ती गांवों मे बाघ के आतंक से निजात दिलाने की मांग की. आक्रोशित ग्रामीणों ने 4 सूत्रीय मांग पत्र सीएम को भी भेजा है. ग्रामीणों ने सीएम से बाघों को आदमखोर घोषित करते हुए शिकारी दल को क्षेत्र में भेजने, क्षेत्र में वन विभाग के गश्ती दलों की संख्या बढ़ाने, पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की.