उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ी: 10 वर्षीय मासूम को गुलदार ने बनाया निवाला, गांव में फैली दहशत - Guldar attack in Pauri village

कुलमोरी गांव निवासी 10 वर्षीय मीनाक्षी अपनी मां के साथ बुधवार की शाम खेतों से वापस अपने घर की ओर लौट रही थी. वहीं, घात लगाए गुलदार ने मौका देखकर बच्ची को अपना निवाला बना दिया.

10 वर्षीय मासूम को गुलदार ने बनाया निवाला.

By

Published : Oct 2, 2019, 11:31 PM IST

पौड़ी: जिले के पाबौ ब्लॉक में देर शाम को गुलदार ने 10 वर्षीय मासूम को अपना शिकार बना दिया. कुलमोरी गांव निवासी मीनाक्षी अपनी मां के साथ बुधवार की शाम खेतों से वापस अपने घर की ओर लौट रही थी. वहीं, घात लगाए गुलदार ने मौका देख कर बच्ची को अपना निवाला बना दिया. जिसके बाद से पूरे गांव में दहशत का माहौल है.

बता दें कि दो माह पहले भी पाबौ क्षेत्र में ही गुलदार ने एक मासूम बच्ची को अपना शिकार बनाया था. वहीं, आज कुलमोरी गांव निवासी 10 वर्षीय मीनाक्षी को अपना निवाला बना दिया. देर शाम को अपनी मां के साथ खेत से लौट रही मासूम पर गुलदार ने हमला कर दिया. घटना स्थल से कुछ ही दूरी पर बच्ची का अधखाया शव मिला है. मासूम की मौत की बाद से गांव में गुलदार की दहशत फैल गई है.

ये भी पढ़े:नैनीताल के बाजार में घूमकर गांधी जी ने हरिजन उत्थान के लिए चंदा किया था एकत्र

डीएफओ पौड़ी लक्ष्मण सिंह रावत ने बताया कि गुलदार के हमले की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम को मौके पर रवाना कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details