पौड़ीः नगर के पाबौ ब्लॉक में बीते 3 अक्टूबर को कुलमोरी गांव में गुलदार ने 10 वर्षीय बालिका को अपना निवाला बना लिया था. जिसके बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल था. स्थानीय लोग गुलदार के भय से घरों से निकलने से भी डर रहे थे. इलाके में खुलेआम घूम रहा गुलदार वन विभाग के लिए चुनौती बन गया था. काफी मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम ने गुलदार को मार गिराया.
बता दें कि रविवार देर शाम शूटरों ने गुलदार को देखा था. जिसके बाद वन विभाग के शूटरों ने गुलदार का पीछा किया. पीछा करने पर दो गुलदार एक साथ देखे गए. जिसमें एक गुलदार ढेर कर दिया गया, जबकि दूसरा भाग निकला.