श्रीनगर: पहाड़ी इलाकों में जंगली जानवरों के हमले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. श्रीनगर में जंगली जानवरों के हमले से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों घटना अलग-अलग जगह से हैं. पहली गंगा दर्शन मार्ग पर घास काटने गई महिला पर गुलदार ने हमला कर दिया. उसके साथ घास काटने गई महिलाओं ने हल्ला कर गुलदार को वहां से भगाया और घायल को अस्पताल पहुंचाया. महिला का इलाज संयुक्त अस्पताल में चल रहा है.
वहीं दूसरी घटना में बंदरों ने एक बुजुर्ग व्यक्ति पर टमटम मोहल्ले में जानलेवा हमला कर दिया. जिससे बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल का इलाज भी संयुक्त अस्पताल में चल रहा है.
जंगली जानवरों ने हमला किया घटना क्रम के अनुसार उफलड़ा निवासी सुधा देवी (42) अपनी महिला साथियों के साथ घास काटने गंगा दर्शन की तरफ गई थी. तभी महिला पर गुलदार ने हमला कर दिया. महिला के शोर मचाने पर गुलदार भाग खड़ा हुआ. लेकिन इस बीच गुलदार महिला को गंभीर रूप से काट चुका था. महिला घटना के बाद बेहोश हो गई. पीड़ित महिला की साथियों ने एक दुकान संचालक की मदद से पीड़ित को संयुक्त अस्पताल पहुंचाया.
पढ़ें:हरिद्वार-देहरादून से STF के हत्थे चढ़े 4 नशा तस्कर, 8 किलो गांजा, 34 ग्राम स्मैक बरामद
घटना के प्रत्यक्षदर्शी सुभाष रावत ने बताया कि महिला पर गुलदार ने हमला किया. महिला अपने साथियों के साथ घास काटने गई थी. पहला मामला है जब भरी दोपहरी में गुलदार ने किसी पर हमला किया हो. वहीं संयुक्त अस्पताल के वरिष्ठ सर्जन लोकेश सलूजा ने बताया कि महिला पर गुलदार के हमले से गहरे घाव हुए हैं. महिला के घावों पर टांके लगाए गए हैं. उन्होंने बताया कि फिलहाल महिला की हालत स्थिर है.