उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खेत में काम कर रही थी महिला, गुलदार ने हमला करके किया घायल

पौड़ी के चौबट्टाखाल में खेत में काम कर रही महिला पर गुलदार ने हमला कर दिया.

खेत में काम कर रही महिला पर गुलदार का हमला
खेत में काम कर रही महिला पर गुलदार का हमला

By

Published : May 22, 2021, 6:50 PM IST

पौड़ी: जनपद के चौबट्टाखाल क्षेत्र के अंतर्गत खेत में घास काट रही एक महिला पर गुलदार ने हमला कर दिया है. हमले में महिला के पीठ और हाथों पर चोटें आई हैं. आसपास के खेतों में काम कर रही अन्य महिलाओं के शोर मचाने पर गुलदार भाग खड़ा हुआ. प्रदेश के पर्यटन मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक सतपाल महाराज की ओर से डीएम पौड़ी को क्षेत्र में गश्त लगाने के साथ ही पिंजरा लगाने के निर्देश भी जारी किए गए हैं.

पौड़ी के पोखड़ा ब्लॉक के सुन्दरई गांव की रहने वाली 56 वर्षीय जयेश्वरी देवी गांव से करीब 300 मीटर दूर अपने खेत में घास काट रही थी. इसी दौरान गुलदार ने उन पर हमला कर दिया. आस पास के खेतों में काम कर रही अन्य महिलाओं के जब शोर मचाया तो गुलदार वहां से भाग खड़ा हुआ.

पढ़ें:उत्तराखंड में ब्लैक फंगस महामारी घोषित

हमले में महिला के पीठ और हाथों पर चोटें आई हैं. ग्रामीणों ने घायल महिला को उपचार के लिए 108 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांवखाल पहुंचाया. उन्हें प्राथमिक उपचार देने के बाद घर भेज दिया गया है. चौबट्टाखाल के क्षेत्रीय विधायक और पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने जिलाधिकारी को क्षेत्र में वन कर्मियों की गश्त लगवाने और तत्काल पिंजरा लगाने के निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details