श्रीनगर: पौड़ी जिले में गुलदार की धमक कम होने का नाम नहीं ले रही है. बीते दिन एक गुलदार पिंजरे में कैद हुआ. जिससे उम्मीद जगी थी कि लोगों पर हमले कम होंगे. लेकिन ये आशंकाएं धरी की धरी रह गईं. गुलदार ने एक व्यक्ति पर घात लगाकर हमला किया, जिससे व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं गुलदार के हमले से क्षेत्र में दहशत का माहौल है. लोगों ने वन विभाग से गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है.
Pauri Leopard Terror: पौड़ी में एक गुलदार पकड़ा तो अब दूसरे ने मचाया आतंक, मजदूर पर किया हमला - मजदूर पर हमला
पौड़ी में गुलदारों का आतंक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार को एक गुलदार पिंजरे में कैद हुआ था. अब दूसरे गुलदार ने आतंक मचाया है. गुलदार ने एक मजदूर पर हमला कर घायल कर दिया. लोगों के शोर मचाने के बाद गुलदार मौके से भागा, जिससे मजदूर की जान बच गई.
गुलदार के हमले में मजदूर घायल:बीते दिन जहां पौड़ी जनपद के गगवाड़स्यूं घाटी में गुलदार पिंजरे में कैद हुआ. वहीं कीर्तिंनगर ब्लॉक के जाखड़ी इलाके में सुबह-सुबह एक व्यक्ति पर गुलदार ने हमला कर दिया. अचानक हुए इस हमले के बाद लोगों का शोर सुनकर गुलदार वहां से भाग गया. लेकिन बिहार मूल का मजदूर घायल हो गया. जिसे उपचार के लिए बेस अस्पताल श्रीकोट भर्ती किया गया है. जाखणी में किराए पर रह रहे बिहार निवासी ठेकेदार सलीम सुबह जैसे ही घर से बाहर निकला उस पर नजदीक ही घात लगाए बैठे गुलदार ने हमला कर दिया. गुलदार के हमले से सलीम का एक हाथ बुरी तरह जख्मी हो गया.
पढ़ें-Guldar Caught: पौड़ी में आतंक का पर्याय बना गुलदार पिंजरे में हुआ कैद, लोगों ने ली राहत की सांस
गुलदार के हमले से खौफजदा लोग:लोगों द्वारा शोर मचाने के बाद गुलदार वहां से भागा. जख्मी व्यक्ति ने पास ही फार्मासिस्ट से प्राथमिक उपचार कराया. प्राथमिक उपचार के बाद उसके साथियों द्वारा उसे बेस अस्पताल श्रीकोट ले जाया गया. वहीं गुलदार के हमले से लोग खौफजदा हैं. स्थानीय लोगों ने वन विभाग से गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाए जाने की मांग की है. कीर्तिनगर वन विभाग के रेंजर बुद्धि बल्लभ ने बताया कि उन्हें भी सूचना मिली कि गुलदार ने किसी मजदूर पर हमला किया है. उन्होंने बताया कि इस संबंध में मजदूर से पूछताछ की जाएगी. तभी बताया जा सकता है कि हमला गुलदार द्वारा ही किया गया था.