कोटद्वार:पर्वतीय अंचलों में गुलदार का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. गुलदार के हमले में कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. ताजा घटना नैनीडांडा ब्लॉक के अंतर्गत डंडाधारा तल्ला गांव की है. यहां एक युवक पर गुलदार ने हमला कर घायल कर कर दिया. उसे इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. ग्रामीणों का कहना है कि गुलदार अभी तक कई पालतू मवेशियों को अपना निवाला बना चुका है. वहीं गुलदार की दस्तक से लोग खौफजदा हैं.
पौड़ी जिले के नैनीडांडा ब्लॉक के अंतर्गत डंडाधारा तल्ला निवासी जितेंद्र बिष्ट (21) रविवार रात को को तोल्यूंडांडा से मोबाइल की लाइट जलाकर गांव लौट रहा था. गांव के समीप पहुंचने पर अचानक गुलदार ने उस पर हमला कर दिया. युवक के शोर मचाने पर गुलदार झाड़ियों में भाग गया. गुलदार के हमले में जितेंद्र के हाथ जख्मी हो गए. परिजनों द्वारा घायल युवक को नैनीडांडा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद उसे घर भेज दिया गया.
गुलदार के हमले से युवक घायल, वन महकमे से लगाई गुहार
वन रेंज अधिकारी राखी जुयाल ने बताया कि गुलदार के हमले से एक युवक घायल हो गया है. वन विभाग की टीम ने गांव के समीप गश्त तेज कर दी है. साथ ही उन्होंने गांव के लोगों से बेवजह घर से न निकलने और सतर्क रहने की अपील की है.
गुलदार के हमले से युवक घायल.
पढ़ें-फर्जी शिक्षक नियुक्ति: दस्तावेज जांचकर कोर्ट में पेश करनी होगी विस्तृत रिपोर्ट
वहीं वन रेंज अधिकारी राखी जुयाल ने बताया कि गुलदार के हमले से एक युवक घायल हो गया है. वन विभाग की टीम ने गांव के समीप गश्त तेज कर दी है. साथ ही उन्होंने गांव के लोगों से बेवजह घर से न निकलने और सतर्क रहने की अपील की है.