उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ी: तीन दिन में दो महिलाओं पर गुलदार ने किया हमला, ग्रामीणों में दहशत - Rikhnikhal block of Pauri district

इन दिनों पौड़ी जिले में गुलदार का आतंक (Guldar terror in Pauri district) बढ़ता जा रहा है. तीन दिन के भीतर गुलदार ने दो महिला को अपना शिकार बनाया है. जिसमें एक महिला की मौत हो गई. जबकि दूसरे का अस्पताल में इलाज चल रहा है. गुलदार की दस्तक बढ़ने से क्षेत्र के लोग दहशत में हैं.

Guldar terror in Pauri district
महिला पर गुलदार ने किया हमला

By

Published : May 17, 2022, 3:27 PM IST

Updated : May 17, 2022, 4:33 PM IST

कोटद्वार: पौड़ी जिले में मानव वन्यजीव संघर्ष की घटनाएं (Human wildlife conflict incidents) लगातार बढ़ रही हैं. रविवार को जहां जिले के पाबौ ब्लाॅक में चारापत्ती लेने गई महिला पर गुलदार ने हमला कर अपना निवाला बना लिया था. वहीं, आज सुबह रिखणीखाल ब्लॉक के बराई गांव के जंगल में चारापत्ती लेने गयी सुमित्रा देवी पर गुलदार ने हमला कर दिया.

बताया जा रहा है कि आज सुबह जब सुमित्रा देवी घास लेने के लिए गांव के नजदीक जंगल में गयी. इस दौरान घात लगाए गुलदार ने महिला पर हमला कर दिया. गुलदार के हमले से महिला के चेहरे पर गहरे घाव बन गये हैं. महिला को रिखणीखाल से कोटद्वार बेस चिकित्सालय (Kotdwar Base Hospital) लाया गया, जहां डॉक्टरों ने महिला का प्राथमिक उपचार किया.

महिला पर गुलदार ने किया हमला

ये भी पढ़ें:पाबौ में काफल लेने गई महिला को गुलदार ने बनाया निवाला

वन अधिकारी ने बताया की विभाग मानव वन्यजीव संघर्ष के लिए वन क्षेत्र के गांवों में फेंसिंग का कार्य कर रहा है. मानव वन्यजीव संर्घष की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. जिससे मानव क्षति में इजाफा हो रहा है. पौड़ी जिले में एक सप्ताह के भीतर दो घटना घटित हो गई हैं.

Last Updated : May 17, 2022, 4:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details