श्रीनगर: अपनी विभिन्न मांगों को लेकर गुरिल्ला संगठन के कार्यकर्ता ने सरकार से आरपार की लड़ाई का मन बना लिया है. आज शुक्रवार सात अप्रैल को पौड़ी जिले के श्रीनगर में गुरिल्ला संगठन के कार्यकर्ता ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला. गुरिल्ला संगठन ने सरकार को चेतावनी दी है कि यदि मांगों को जल्द ही पूरा नहीं किया तो वे आगामी लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने के साथ ही चारधाम यात्रा का चक्का करेगे.
गुरिल्ला संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्रह्मानंद डालाकोटी की अध्यक्षता में श्रीनगर की कालीकमली धर्मशाला में बैठक आयोजित की गई. इस दौरान ब्रह्मानंद डालाकोटी ने कहा कि प्रशिक्षित गुरिल्ला संगठन के सिपाही भारत चीन युद्ध के बाद प्रशिक्षित किये गए थे, उन्हें देश भर की चीन सीमा की निगेबानी करने के लिए तैयार किया गया था, लेकिन सरकार की गलत नीतियों के चलते आज तक गुरिल्लाओं को उनका हक्क नहीं दिया गया. देशभर से संगठन के लोग पेंशन, भत्ता और नौकरी देने की मांग उठा रहे है.
पढ़ें-जोशीमठ प्रभावितों के इस ऐलान से फूले प्रशासन के हाथ पांव, बढ़ सकती है यात्रियों की परेशानी