श्रीनगर: एसएसबी की ट्रेनिंग पाए हुए गुरिल्ला संघठन के कार्यकर्ताओं द्वारा मंगलवार को केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर प्रर्दशन किया. इस दौरान संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा गृह मंत्रालय पर शोषण कर करने का आरोप लगाया. वहीं प्रर्दशन के दौरान गुरिल्ला संगठन के द्वारा डीआईजी एसएसबी को ज्ञापन भी दिया गया.
गौरतलब है कि उतराखंड में सीमाओं की रक्षा के लिए स्थानीय ग्रामीणों को सेना का कठोर प्रशिक्षण दिया गया था. जिससे कि ग्रामीण स्वयं ही सीमाओं की रक्षा कर सके. इस ट्रेनिंग को गुरिल्ला ट्रेनिंग नाम दिया गया था और ट्रेनिंग लेने वाले लोगों को गुरिल्ला कहा जाने लगा. लेकिन पिछले 14 सालों से गुरिल्ला संगठन के कार्यकर्ता पेंशन व सेना में नियुक्तियों की मांग को लेकर आंदोलनरत हैं.