उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मोदी सरकार के खिलाफ गुरिल्ला संगठन का हल्ला बोल, किया प्रदर्शन

श्रीनगर में गुरिल्ला संगठन ने अनदेखी आरोप लगाते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया.

etv bharat
गुरिल्ला संगठन का हल्ला बोल

By

Published : Feb 11, 2020, 7:05 PM IST

श्रीनगर: एसएसबी की ट्रेनिंग पाए हुए गुरिल्ला संघठन के कार्यकर्ताओं द्वारा मंगलवार को केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर प्रर्दशन किया. इस दौरान संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा गृह मंत्रालय पर शोषण कर करने का आरोप लगाया. वहीं प्रर्दशन के दौरान गुरिल्ला संगठन के द्वारा डीआईजी एसएसबी को ज्ञापन भी दिया गया.

गुरिल्ला संगठन का हल्ला बोल

गौरतलब है कि उतराखंड में सीमाओं की रक्षा के लिए स्थानीय ग्रामीणों को सेना का कठोर प्रशिक्षण दिया गया था. जिससे कि ग्रामीण स्वयं ही सीमाओं की रक्षा कर सके. इस ट्रेनिंग को गुरिल्ला ट्रेनिंग नाम दिया गया था और ट्रेनिंग लेने वाले लोगों को गुरिल्ला कहा जाने लगा. लेकिन पिछले 14 सालों से गुरिल्ला संगठन के कार्यकर्ता पेंशन व सेना में नियुक्तियों की मांग को लेकर आंदोलनरत हैं.

ये भी पढ़ें:गजबः ग्रामीणों ने श्रमदान कर बनाई सड़क और जिला पंचायत पौड़ी ने डकार लिए 70 लाख रुपए

वहीं प्रदर्शन कर रहे गुरिल्लाओं का कहना है कि उन्होंने सेना की इतनी कठिन ट्रेनिंग ली और लंबे समय तक अपनी सेवा भी दी, लेकिन बुजुर्ग होने पर हमें पेंशन तक नहीं दी जा रही है. जिससे परिवार के पालन-पोषण का संकट भी खड़ा हो गया है. इस दौरान प्रदर्शन में महिला गुरिल्ला भी बड़ी संख्या में शामिल हुई.

इस मामले पर गुरिल्ला संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष धर्मानंद डालाकोटी ने कहा कि वे पिछले 14 सालों से अपनी हक की लड़ाई लड़ रहे हैं. लेकिन सरकार उनकी नहीं सुन रही है. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांग को जल्द नहीं माना गया तो वे उग्र आंदोलन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details