उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पहाड़ों में होल्यार मना रहे पहाड़ी होली, द्वारे-द्वारे दे रहे दस्तक, वर्षों पुराना अंदाज आज भी कायम - Group of Holiyars celebrating Pahari Holi in Srinagar

इन दिनों पहाड़ होली की रंगों में होल्यार रंगे नजर आ रहे हैं. होल्यार पहाड़ी होली की परंपरा को लोगों तक पहुंचाने में जुटे हैं. वहीं, रुद्रप्रयाग में विधायक भरत सिंह चौधरी ने भी कार्यकर्ताओं संग जमकर होली खेली.

Holiyars celebrating Pahari Holi in Srinagar
होल्यारों का दल मना रहा पहाड़ी होली

By

Published : Mar 17, 2022, 3:54 PM IST

Updated : Mar 17, 2022, 5:00 PM IST

श्रीनगर: पहाड़ों में पारंपरिक होली मनाने के लिए पिछले कई दिनों से होल्यारों की टोली पौड़ी जिले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों का रूख कर रहे हैं. ये होल्यार पहाड़ी वेशभूषा और पहाड़ी होली नृत्यों के जरिये लोगों को पारंपरिक होली की झलकियां दिखा रहे हैं. ताकि लोग अपने परंपरा की तरफ लौट सके और आने वाले समय में इन्हीं परंपराओं के अनुसार पहाड़ी त्योहारों को मनाए जा सकें.

होल्यारों का दल पिछले 8 सालों से पहाड़ की पारंपरिक होली की इस संस्कृति को बचाने के लिए निरंतर प्रयास कर रहा है. जिसमें सफेद पोशाक और काली टोली पहनकर होल्यारों का दल पहाड़ी वेशभूषा में गायन और नृत्य संग होली को मना रहा है. साथ ही होली के लिए चंदा भी जुटा रहा है.

होल्यारों का दल मना रहा पहाड़ी होली

ये भी पढ़ें:होली पर चढ़ा सियासी रंग, देसी पिचकारी और मोदी मुखौटों की बढ़ी मांग

पहाड़ी अंदाज में मनायी जा रही सतपुली से होल्यारों का दल, जहां 8 सालों से इस परंपरा की तरफ लोगों का ध्यान खींच रहा है. वहीं राठ क्षेत्र के लोग भी इस कवायद में जुटे हैं और सफेद पोशाक संग बाजारों में होली के गायन और नृत्यों में झूम कर लोगों को उसी होली की याद दिला रहे हैं जो नये क्लेवर की होली में नजर नहीं आती है. ऐसे में लोगों से अपील की जा रही है कि पौराणिक संस्कृति को धरोहर की तरह सजोने के लिये इसका संरक्षण जरूरी है. इसलिए हर त्योहारों को पहाड़ी परंपरा अनुसार लोग जरूर मनाये.

पौड़ी में भी होली की धूम: पौड़ी में बदलते परिवेश में होली के होल्यारों का रंग भी बदलता दिखाई दे रहा है. आधुनिकी के इस दौर में होल्यार भी मॉर्डन दिखाई देने लगे हैं. पारंपरिक टोपी की जगह आंखों में रे-बेन का चश्मा, सलवार कुर्ते के जगह जींस और टी-शर्ट ने ले ली है. वहीं, शोर शराबे के बीच कम सुनाई देने वाली ढोलक की थाप की जगह अब ढोल-दमाऊं ने ले ली है.

विधायक ने खेली होली: रुद्रप्रयाग में भाजपा विधायक भरत सिंह चौधरी ने कार्यकर्ताओं के साथ नगर में होली खेली. इस दौरान नए बस अड्डे से लेकर मुख्य बाजार होते हुए पेट्रोल पंप तक बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ होली खेलते हुए, उन्होंने लोगों को शुभकामनाएं दी. ढोल नगाड़ों के साथ उत्साहित कार्यकर्ताओं ने जमकर रंग बिखेरा.

Last Updated : Mar 17, 2022, 5:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details