पौड़ी:राष्ट्रीय राजमार्ग-119 पर बैग्वाड़ी के पास भूस्खलन के चलते यातायात करीब 5 घंटे तक बाधित रहा. ऐसे में इस जाम के झाम में यात्रियों सहित एक दूल्हा भी फंसा रहा. बताया जा रहा है कि इस बारात को पौड़ी से 135 किलोमीटर दूर टिहरी जाना है.
बता दें कि पौड़ी-श्रीनगर एनएच-119 पर शुक्रवार सुबह पहाड़ी दरकने से करीब 5 घंटे तक जाम लगा रहा. जिसके चलते सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई. वहीं, भूस्खलन की सूचना मिलते ही एनएच और पीडब्लयूडी विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई. जिसके बाद कर्मियों ने जेसीबी की मदद से राजमार्ग से मलबा हटाने का काम शुरू कर दिया.
भूस्खलन के चलते जाम में फंसा रहा दूल्हा. यह भी पढ़ें:मजदूर की मृत्यु पर मिलेगा 1 लाख रुपये, बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पर लगी मुहर
ऐसे में राजमार्ग पर लगे जाम में एक बारात भी घंटों फंसी रही. जिसे पौड़ी से 135 किलोमीटर दूर टिहरी जाना था. दूल्हे का कहना है कि उन्होंने पौड़ी से टिहरी बारात लेकर जाना है और बारात की आज ही वापसी होनी है. लंबे समय से लगे जाम के चलते उन्हें टिहरी पहुंचने में देरी हो जाएगी.
वहीं, दूल्हे की बहन ने बताया कि उनके भाई राहुल की बारात पौड़ी से 135 किमी दूर टिहरी जा रही है. अचानक रास्ते में जाम लग जाएगा उनका इसका अंदाजा भी नहीं था. वहीं, सड़क पर लगे जाम के चलते उन्हें पहले से ही काफी देर ही चुकी है.