उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शपथ ग्रहण के एक महीने बाद भी नहीं मिला कई ग्राम प्रधानों को चार्ज - पंचायत चुनाव 2019

राज्य में त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव संपन्न हुए काफी समय बीत गया है लेकिन, सरकारी तंत्र इतना लापरवाह है कि द्वारीखाल ब्लॉक के कई गावों के ग्राम प्रधानों को अब तक चार्ज नहीं दिया गया है.

Pauri Hindi News
Pauri Hindi News

By

Published : Feb 2, 2020, 3:20 PM IST

कोटद्वार:त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव के शपथ ग्रहण समारोह के एक माह बीत जाने के बाद भी पौड़ी जिले के द्वारीखाल ब्लॉक में कई ग्राम प्रधानों को चार्ज नहीं मिला है. जिसके कारण ग्राम प्रधानों में भारी रोष है. उनका कहना है कि चार्ज नहीं मिलने से ग्राम सभाओं के विकास कार्यों बाधित हो रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही उनको चार्ज नहीं मिला तो वो आंदोलन करेंगे. इस मामले में सीडीओ का कहना है कि मामला संज्ञान में नहीं है, जल्द ही ऐसे ग्राम प्रधानों की सूची तैयार कर उनको चार्ज दिलवाया जाएगा.

ग्राम प्रधानों ने नहीं मिया चार्ज.

द्वारीखाल ब्लॉक के ग्राम प्रधान कैलाश बिष्ट ने बताया कि पंचायती चुनाव संपन्न हुये काफी समय बीत गया है, लेकिन आज तक भी हमें ग्राम सभा का चार्ज नहीं मिला, हमें कुछ जरूरी सामान मिलना था वह भी नहीं मिला. उनका कहना है कि अन्य ग्राम सभा में यह सामान मिल चुका है. जिसके कारण उन्हें ग्राम सभा में विकास कार्य करवाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने इस संबंध में कई बार ग्राम विकास अधिकारी को सूचित किया है लेकिन कोई हल नहीं निकला.

पढ़ें- देहरादूनः लेफ्टिनेंट जनरल जेएस नेगी बने IMA के नए कमांडेंट

वहीं, पूरे मामले पर सीडीओ पौड़ी हिमांशु खुराना ने कहा कि अगर ऐसा है तो डीपीआरओ को निर्देशित कर दिया जाएगा. वहां ऐसे प्रधानों की सूची बनाकर शीघ्र ही उनको ग्राम सभाओं का चार्ज दिलवा देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details