उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पेयजल संकट से परेशान ग्रामीणों ने किया जल संस्थान का विरोध

श्रीनगर के ग्राम पंचायत मंगसू के ग्रामीणों ने संगम विहार पीपल चोरी में एकत्र होकर जल संस्थान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. ग्रामीणो ने कहा कि गांव के लिए दो पेयजल योजनाएं बनाई गई, लेकिन तब भी ग्रामीणों को पानी के लिए भटकना पड़ रहा है.

विरोध
ग्रामीणों ने किया जल संस्थान का विरोध

By

Published : Feb 4, 2021, 6:31 PM IST

श्रीनगर: कीर्तिनगर विकासखंड के चौरास क्षेत्र में पानी की समस्या से परेशान ग्रामीणों ने जल संस्थान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. ग्रामीणों ने कहा कि कई बार विभागीय अधिकारियों और स्थानीय प्रशासन से गुहार लगाने के बाद भी समस्या का हल नहीं निकल पाया है.

ग्राम पंचायत मंगसू के ग्रामीणों ने संगम विहार पीपल चोरी में एकत्र होकर जल संस्थान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. ग्रामीणो ने कहा कि गांव के लिए दो पेयजल योजनाएं बनाई गई, लेकिन तब भी ग्रामीणों को पानी के लिए भटकना पड़ रहा है. गांव में हफ्ते में दो-तीन दिन ही नाम मात्र जल की आपूर्ति हो रही है.

ये भी पढ़ें:बिना फायर एनओसी संचालित हो रहे होटल और लॉज, एसएसपी तृप्ति ने दी चेतावनी

ग्रामीणो ने कहा कि मात्र 40 से 50 लीटर तक पानी मिल रहा है, लेकिन पानी का लंबा चौड़ा बिल उनको चुकाना पड़ रहा है. इस प्रदर्शन के दौरान ग्राम प्रधान दीपिका डालिया, सामजिक कार्यकर्ता विनोद चमोली पूर्ण सिंह रावत आदि मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details