उत्तराखंड

uttarakhand

गबन के आरोप में ग्राम पंचायत विकास अधिकारी निलंबित

By

Published : Nov 6, 2020, 4:00 PM IST

Updated : Nov 6, 2020, 4:07 PM IST

ग्राम पंचायत विकास अधिकारी मनीष जुयाल को 83 हजार 700 रुपये गबन के आरोप में निलंबित किया गया है.

पौड़ी
ग्राम पंचायत विकास अधिकारी निलंबित

पौड़ी:दुगड्डा ब्लॉक में कार्यरत ग्राम पंचायत विकास अधिकारी मनीष जुयाल को गबन और कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित किया गया है. ग्राम पंचायत विकास अधिकारी पर 83, 700 रुपए गबन का आरोप है. रुपए निकासी की जानकारी उनके द्वारा ग्राम प्रधान तक को नहीं दी गई. जिसकी वजह से खंड विकास अधिकारी की रिपोर्ट के आधार पर उनको निलंबित कर दिया गया.

ग्राम पंचायत विकास अधिकारी निलंबित

पौड़ी जिला पंचायत राज अधिकारी (डीपीआरओ) एमएम खान ने बताया कि दुगड्डा ब्लॉक में ग्राम पंचायत विकास अधिकारी मनीष जुयाल ने बिना ग्राम प्रधान को सूचित किए दो खातों से 83 हजार 700 रुपये का गबन किया है. इतना ही नहीं बिना योजनाओं के बिलों का भुगतान करने, ग्राम प्रधानों को आवंटित नहीं किए जाने सहित विभिन्न विभागीय कार्यों में लापरवाही बरतने का भी आरोप है.

ये भी पढ़ें:सेना में होना चाहते हैं भर्ती तो ये खबर आपके लिए हैं जरूरी, गढ़वाल रेजीमेंट ने जारी की तिथि

बताया जा रहा है कि मनीष जुयाल धनराशि की निकासी स्वयं के नाम से की है. केंद्र व राज्य वित्त की विकास योजनाओं की धनराशि बिना प्रधानों की अनुमति के निकाले जाने के आरोप में उन्हें निलंबित करते हुए उन्हें डीपीआरओ कार्यालय में संबद्ध किया गया है.

Last Updated : Nov 6, 2020, 4:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details