पौड़ी:दुगड्डा ब्लॉक में कार्यरत ग्राम पंचायत विकास अधिकारी मनीष जुयाल को गबन और कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित किया गया है. ग्राम पंचायत विकास अधिकारी पर 83, 700 रुपए गबन का आरोप है. रुपए निकासी की जानकारी उनके द्वारा ग्राम प्रधान तक को नहीं दी गई. जिसकी वजह से खंड विकास अधिकारी की रिपोर्ट के आधार पर उनको निलंबित कर दिया गया.
पौड़ी जिला पंचायत राज अधिकारी (डीपीआरओ) एमएम खान ने बताया कि दुगड्डा ब्लॉक में ग्राम पंचायत विकास अधिकारी मनीष जुयाल ने बिना ग्राम प्रधान को सूचित किए दो खातों से 83 हजार 700 रुपये का गबन किया है. इतना ही नहीं बिना योजनाओं के बिलों का भुगतान करने, ग्राम प्रधानों को आवंटित नहीं किए जाने सहित विभिन्न विभागीय कार्यों में लापरवाही बरतने का भी आरोप है.