श्रीनगरःशिक्षा विभाग हमेशा किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहता है. अबकी बार मामला स्कूल में ठुमके लगा रही शिक्षिकाओं से जुड़ा हुआ है. जिसका एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें शिक्षिकाएं जमकर ठुमके लगा रही हैं. वीडियो पौड़ी जिले का बताया जा रहा है. जब मामले को लेकर ईटीवी भारत ने पौड़ी सीईओ आनंद भारद्वाज से संपर्क साधा तो उन्होंने वीडियो के बारे में जानकारी न होने की बात कही. हालांकि, उन्होंने जांच के बाद कार्रवाई करने की बात की है.
Pauri Teachers Dance: 'नाच पजामा पकड़ के...' स्कूल में ठुमके लगाती टीचरों का VIDEO वायरल - श्रीनगर ताजा खबर
पौड़ी जिले के स्कूलों से ऐसे कारनामे सामने आते रहते हैं. जिस पर विभाग को या तो सफाई देनी पड़ती या फिर कार्रवाई करनी पड़ती है. चाहे वो शराब के नशे में झूमते हुए स्कूल आता मास्टर हो या फिर बच्चों को पढ़ाता ग्रामीण, लेकिन इस बार मामला जरा अलग है. इस बार स्कूल में ठुमके लगाती टीचरों का वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें शिक्षिकाएं बर्थडे सेलिब्रेशन के साथ ही फिल्मी गाने पर कमर मटकाती नजर आ रही हैं.
![Pauri Teachers Dance: 'नाच पजामा पकड़ के...' स्कूल में ठुमके लगाती टीचरों का VIDEO वायरल School Teachers Dance video viral](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-17806954-thumbnail-4x3-techerdancevideo.jpg)
दरअसल, सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें शिक्षिकाएं स्कूल में जन्मदिन मना रही हैं. इतना ही नहीं शिक्षिकाएं फिल्मी गाने में भी डांस करती नजर आ रही है. बताया जा रहा है कि ये वीडियो पौड़ी शहर के किसी सरकारी विद्यालय का है. जिसमें स्कूल टाइम में ही टीचर डांस करते हुए दिखाई दे रही हैं. इस मामले में आरटीआई एक्टिविस्ट कुशलनाथ का कहना है कि इस तरह की कार्यप्रणाली टीचरों को शोभा नहीं देती. अगर शिक्षिकाओं ने जन्मदिन मनाना ही था तो इसे स्कूल के अवकाश के बाद मनाती. ऐसे मामलों पर शिक्षा विभाग को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.
वहीं, मामले में पौड़ी मुख्य शिक्षा अधिकारी आनंद भारद्वाज ने कहा कि वे इस वीडियो की जांच करवाएंगे. अभी उन्होंने वीडियो नहीं देखा है, लेकिन मामले की गंभीरता को समझते हुए जांच के बाद विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. उन्होंने कहा कि अगर वीडियो जिले का हुआ तो मामले में जांच बैठाई जाएगी. साथ संबंधित शिक्षिकाओं के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ेंःजब पौड़ी जिला अस्पताल में कर्मचारियों ने लगाया था 'मंडाण', डांस का वीडियो हुआ था काफी वायरल