श्रीनगर: राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि.) पौड़ी जिले के श्रीनगर में स्थित मां धारी देवी मंदिर पहुंचे. जहां राज्यपाल गुरमीत सिंह ने मंदिर में पूजा-अर्चना की. इस दौरान उन्होंने तकरीबन 15 मिनट धारी देवी मंदिर में पूजा अर्चना की. उन्होंने मां भगवती को चुनरी भी अर्पित की. उन्होंने मंदिर के पुजारियों के साथ मंदिर परिसर का भी भ्रमण भी किया. साथ ही राज्यपाल ने मंदिर परिसर से अलकनंदा नदी का मनोरम दृश्य देखा.
मां धारी देवी के दरबार में पहुंचे राज्यपाल:गौर हो कि राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि.) अपने एक दिवसीय दौरे पर श्रीनगर गढ़वाल पहुंचे. यहां पहुंचते ही उन्होंने सबसे पहले मां धारी देवी मंदिर के दर्शन और पूजन किया. इस दौरान उन्होंने तकरीबन 15 मिनट धारी देवी मंदिर में पूजा अर्चना की. उन्होंने मां भगवती को चुनरी भी अर्पित की. बाद राज्यपाल कार से मेडिकल कॉलेज श्रीनगर पहुंचे, यहां उन्होंने एनआईटी उत्तराखंड के दीक्षांत समारोह में प्रतिभाग किया.
पढ़ें-राज्यपाल गुरमीत सिंह ने किये बदरी विशाल के दर्शन, मलारी में ITBP जवानों से भी की मुलाकात