पौड़ी: जिला मुख्यालय पौड़ी में हरियाली तीज का पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया. इस मौके पर पता चला कि मित्र पुलिस की महिला अफसर लॉ एंड ऑर्डर स्थापित करने के साथ ही महिला श्रृंगार में भी सर्वश्रेष्ठ हैं. यह बात हरियाली तीज पर आयोजित विभिन्न स्पर्धाओं में सामने आई.
हरियाली तीज में शामिल हुईं महिला अफसर पौड़ी जिला मुख्यालय में हरियाली तीज का आयोजन: पौड़ी पुलिस के तत्वावधान में आयोजित हरियाली तीज पर्व पर एसएसपी समेत कई महिला अफसरों ने शिरकत की. इस मौके पर मेहंदी और नृत्य के साथ ही रैंप वॉक प्रतियोगिता में पुलिस परिवार की महिलाओं ने भी अपनी प्रतिभा कर प्रदर्शन किया. जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन वाली पर एक महिला को तीज क्वीन के ताज से नवाजा गया.
महिला पुलिसकर्मियों ने मोहा मन:जिले की महिला पुलिस कानून व्यवस्था बनाए रखने के साथ ही कई प्रतिभाओं की धनी भी हैं. जब मित्र पुलिस की महिला कर्मचारियों और अफसरों ने हरियाली तीज पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया तो लोग भी दंग रह गए. महिला पुलिस कर्मचारियों ने न सिर्फ मेहंदी प्रतियोगिता जीती, बल्कि गढ़वाली- कुमाऊंनी लोकनृत्य, रैम्प वॉक कर लोगों को चकित कर दिया.
महिला अफसरों ने मनाया हरियाली तीज: उत्तम परिधान और बेस्ट टैलेंट में भी महिला पुलिस कर्मी किसी से कम नजर नहीं आईं. वहीं मेहंदी प्रतियोगिता के दौरान एसएसपी श्वेता चौबे, मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा पांडे, सिविल जज नेहा कय्यूम, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रतिक्षा केशरवानी, अपर जिलाधिकारी ईला गिरी और आरटीओ अनीता चंद ने अपने हाथों में मेहंदी लगाई. एसएसपी ने ऐसे कार्यक्रमों को महिलाओं के प्रोत्साहन के लिए जरूरी बताया.
शालिनी बनी तीज क्वीन:हरियाली तीज कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली शालिनी के सिर तीज क्वीन का ताज सजा. उन्होंने कार्यक्रम के तहत गढ़वाली व कुमाऊंनी लोकनृत्य, रैंप वॉक, ग्रुप डांस, उत्तम परिधान व बेस्ट टैलेंट में सर्वाधिक अंक प्राप्त किए. तीज क्वीन में सविता जोशी द्वितीय और करिश्मा तृतीय रहीं. नृत्य में महिला थाना श्रीनगर की कांस्टेबल अनीता प्रथम, पिंकी रावत द्वितीय व शालिनी तृतीय रहीं.
ये भी पढ़ें:उत्तराखंड में हरियाली तीज की धूम, हरिद्वार में महिला पुलिसकर्मियों के साथ थिरकी गीता धामी