श्रीनगर:देवप्रयाग विधानसभा क्षेत्र में कई सालों से जनता की मांग के बावजूद भी कई इलाकों को जोड़ने वाली सड़कों को स्वीकृति नहीं मिली थी. इससे ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था. हालांकि अब बरसोली से ग्वाड़ कुंड भरपूर खाल मोटरमार्ग के लिए शासन से बजट की स्वीकृति मिल गई है. इससे अब ग्रामीणों को राहत मिलेगी.
बरसोली से ग्वाड़ कुंड भरपूर खाल मोटरमार्ग के बजट को मिली स्वीकृति - Devprayag Assembly
देवप्रयाग विधानसभा क्षेत्र में स्थित बरसोली से ग्वाड़ कुंड भरपूर खाल मोटरमार्ग के लिए शासन से 88.15 लाख की स्वीकृति मिल गई है.
प्रदेश सरकार की योजनाओं के तहत अब विधानसभा क्षेत्र की बरसोली से ग्वाड़ कुंड भरपूर खाल मोटरमार्ग के नवनिर्माण के लिए 88.15 लाख की शासन से स्वीकृति मिल गई है. इसके साथ-साथ सौडु जाखी, ग्वाड़ टोला मोटर मार्ग की भी स्वीकृति मिली है. इससे निर्माण के लिए 128 लाख रुपये मंजूर किये गए हैं. इसके अलावा क्विलि से मछियारी होते हुए नेखरी तक, सुपाणा धारी मोटर मार्ग भीपाड़ी तक मोटर मार्ग का निर्माण किया जाएगा. इसमें 244 लाख की शासन से स्वीकृति दी जा चुकी है.
ये भी पढ़ें :डिलीवरी के लिए तड़पती रही गर्भवती, निगेटिव-पॉजिटिव के लिए अस्पतालों ने लगवाए 5 चक्कर
विधायक विनोद कंडारी ने कहा कि लोगों की सालों से इन सड़कों के निर्माण की मांग थी, जो अब पूरी हो चुकी है. उन्होंने बजट की स्वीकृति मिलने पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को आभार जताया.